जीत का जश्न मनाते समय घर में पटाखे फेंकने को लेकर विवाद, दो घायल

देवबंद [24CN] : जहीरपुर गांव में जीत का जश्न मना रहे समर्थकों द्वारा पटाखे जलाकर एक घर में फेंकने को लेकर विवाद हो गया। जिसमें दो लोग घायल हो गए। पीडित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई।

जहीरपुर गांव निवासी वलीउल्लाह ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि मंगलवार की शाम वह अपने ताऊ के बेटे नईम अहमद के साथ घर में बैठा हुआ था। इसी दौरान कुछ लोग गाडियों और बाइकों का काफिला जीत का जश्न मनाते हुए वहां से गुजरे। जिसमें शामिल गांव के दो लोगों ने पटाखे जलाकर उनके घर में फेंक दिए। वलीउल्लाह का आरोप है कि जब उसने बाहर आकर घर में पटाखे फेंकने से मना किया तो उक्त लोग अपने कई साथियों के साथ घर में घुस गए तथा गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने लाठी डंडों से उसके साथ मारपीट की।

जिसमें वह घायल हो गया। इतना ही नहीं बीच बचाव कराने आए नईम को भी उन्होंने मारपीट कर घायल कर दिया। बाद में शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे