50 लाख की स्मैक के साथ रंगे हाथों पकडे गये दो शातिर

50 लाख की स्मैक के साथ रंगे हाथों पकडे गये दो शातिर
  • कोतवाली में 50 लाख की स्मैक व आरोपितों का पत्रकारों के समक्ष खुलासा करते एसपी देहात

गंगोह [24CN] : कोतवाली पुलिस ने नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत 50 लाख की स्मैक बरामद करने के साथ दो नशा कारोबारियों को रंगे हाथों पकडने का दावा किया है। जिसके लिए एसपी देहात ने पुलिस पार्टी की पीठ थपथपाई है।

एसपी देहात अतुल शर्मा द्वारा कोतवाली में पत्रकारों के समक्ष उक्त खुलासा करते हुए आरोपियों को प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि जनपद में नशे के वांछितों व संदिग्धों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत गंगोह पुलिस द्वारा गांव बाढीमाजरा निवासी इरफान उर्फ ज्योति पुत्र लियाकत व बाबर पुत्र अय्यूब को 50 लाख की स्मैक के साथ रंगे हाथों धर दबोचा। आरोपियों ने स्मैक की बिक्री किये जाने की बात कबूली है। इरफान स्मैक के लिए एक रिक्शाचालक की हत्या के आरोप में पहले भी जेल जा चुका है। आरोपितों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कर एनडीपीएस के एक्ट चालान कर न्यायालय में पेश कर दिया है। टीम में एसएसआई कपिल देव, एसआई साजिद अली के अलावा अजय राठी, लवकेश कुमार, प्रशान्त राणा, शांतनु, विनीत, गुलनवाज रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे