शैक्षिक भ्रमण सरस्वती उद्गम स्थली आदि बद्री से छात्र हुए परिचित

शैक्षिक भ्रमण सरस्वती उद्गम स्थली आदि बद्री से छात्र हुए परिचित

गंगोह। शोभित विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ एजुकेशन द्वारा दिनांक 20-05-2022 को आदि बद्री (यमुनानगर, हरियाणा) का शैक्षिक भ्रमण कराया गया। भ्रमण के लिए कुलपति   प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने सभी छात्रों को शुभकामनायें दी और भ्रमण से सम्बंधित जानकारी एवं सावधानी हेतु अवगत कराते हुए बस को रवाना कराया।

शैक्षिक भ्रमण के दौरान छात्रों ने सर्वप्रथम सरस्वती उद्गम स्थल के संदर्भ में इतिहास जाना और वहां से परिचित हुए। तत्पश्चात शिक्षा विभाग के डीन एवं हेड प्रोफेसर डॉ प्रशांत कुमार ने छात्रों को आदि केदार, सरस्वती कुंड एवं संग्रहालय के संदर्भ मे  जानकारी एवं अवलोकन कराया। यह मान्यता रही है कि इस क्षेत्र में ही महर्षि वेदव्यास जी द्वारा महाभारत की रचना की गई। हमारे पुरातन धार्मिक ग्रंथों और शोध के आधार पर यमुनानगर के शिवालिक भाग में आदि बद्री को सरस्वती नदी का उद्गम माना गया है। यह क्षेत्र हमारी पुरातन सांस्कृतिक पृष्ठभूमि का एक महत्वपूर्ण साक्ष्य है जिसे देखना समझना जानना इतिहास एवं शिक्षा से जुड़े प्रत्येक जन का कर्तव्य है। शैक्षिक भ्रमण के दौरान “विरासत” समन्वयक राजीव उपाध्याय ययावर का विशेष योगदान रहा जिसमें उन्होंने सभी छात्रों को सभी स्थानों की पौराणिक कथाओं के साथ-साथ साक्ष्यों के संबंध में जानकारियां दी। तत्पश्चात सभी छात्र एवं शिक्षकगण ने लाल बहादुर शास्त्री महिला आयुर्वैदिक कॉलेज एंड हॉस्पिटल, बिलासपुर में हर्बल गार्डन एवं अनेक प्रयोगशाला का भ्रमण किया और अपनी जिज्ञासाओं को परिपूर्ण किया।

इस अवसर पर डॉ. विनोद यादव, राम जानकी यादव, बलराम टाँक, अंकुर भारती आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे