लोकसभा चुनाव के लिये मतदाता सुचियो का हुआ प्रकाशन

नकुड 23 जनवरी इंद्रेश। आगामी लोकसभा चुनाव के लिये तैयार की गयी मतदाता सुचियो का प्रकाशन कर दिया गया है।

एसडीएम अजकुमार अंबस्ट ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि नकुड व गंगोह विधानसभा ़क्षेत्रो के सभी बूथो पर मतदाता सुचियो का प्रकाशन किया गया है। जिनमतदाताओ ने एक मतदाता केंद्र से दुसरे मतदाता केंद्र पर नाम जुडवाने या नये मतदाता के रूपम े अपने नाम जुडवाने के फार्म बढे है वे अपने नाम मतदाता सुचि मे देख सकते है। चंद्रपाल खेडी मे किसान सहकारी समिति में बीएलओ सुमन त्यागी ने मतदाता सुचियो का प्रकाशन किया।


विडियों समाचार