नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनायी गयी
- नेताजी के चित्र पर माल्यापर्ण करते एसडीएम व ब्लाक प्रमुख
नकुड 23 जनवरी इंद्रेश। क्षेत्र में नेताजी सुभाषचंद्र बोस पंरपरागत रूप से मनायी गयी। नेता जी के चित्र पर फूल मालांए चढाकर नेताजी को श्रद्धासुमन अर्पित किये गये।
मंगलवार को केएलजीएम इंटर कालेज मे आयोजित एक कार्यक्रम मे एसडीएम अजयकुमार अंबस्ट , ब्लाक प्रमुख सुभाष चैधरी ने नेताजी को महान देशभक्त बताया कहा कि नेताजी हमेशा से भारत के रोल मोडल रहे है। भारत सरकार नेताजी की जयंती को एकता पर्व के रूपम े मना रही हैं ।
इस मौके प्रधानाचार्य केप्टन गौरव मिश्रा ने कहा कि नेताजी के जीवन से प्रेरणा मिलती है। इस माके पर केएलजीएम इंटर कालेज आर एन टैगोर, महाराणा प्रताप इंटर कालेज व राजकीय कन्या इंटर कालेज के छात्र छात्राओ ने मानव श्रंखला बनाकर यातायात नियमो के प्रति जागरूकता उत्पन्न की । छात्रो ने सुरक्षित यातायात के लिये सभी नियम का पालन करने का अनुरोध किया ।
कार्यक्रम में विनोद कुमार वर्मा, सरस गोयल, सहेंद्रपालसिं संध्या सिंह , सलीम अहमद , अनुज कुमार, सुभाष गुप्ता, जगराज सिंह आदि अघ्यापक व छात्रछात्राऐ उपस्थित रहे।