विजय दशमी के पावन पर्व पर पूजा वन्दना व धम्म देशना का आयोजन

  • ग्राम सैनपुर में अम्बेडकर पार्क में अशोक धम्म में किया गया आयोजन,

देवबंद [24CN]: ग्राम सैनपुर में अम्बेडकर पार्क में अशोक धम्म विजय दशमी के पावन पर्व पर पूजा वन्दना व धम्म देशना का आयोजन किया गया। भन्ते धम्म सागर जी ने दूर दराज से आये उपस्थित उपासको को बुद्ध वन्दना कर त्रिशरण व पंचशील ग्रहण कराए।

अम्बेडकर बुद्ध महोत्सव पर हुए इस आयोजन में उपासको ने बौद्ध धम्म की दिक्षा ली और भगवान बुद्ध की शिक्षाओं का अनुसरण करने का संकल्प लिया। इस दौरान जयप्रकाश ने कहा कि बौद्ध शासक अशोक महान ने इसी विजय दशमी के दिन भगवान बुद्ध की शिक्षाओं को ग्रहण किया था। शिवानी गौतम ने महिला सशक्तिकरण दी गई अपनी संगीतमय प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम मंे विश्व शांति के लिये मंगल की गई और पुरे गांव सैनपुर ने सामुहिक भोज का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता के0एस0 नागराज बौद्धाचार्य ने तथा संचालन रामकरण बौद्ध द्वारा किया गया।

इस दौरान सुरेन्द्र कुमार, ललित कुमार, बिजेन्द्र कुमार, विपिन कुमार, सत्यवान, पुष्पेन्द्र, अनिल कुमार, ओमवीर सिंह, डा0 सीताराम कटारिया, आदि का विशेष सहयोग रहा।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे