छापामारी के दौरान कुरलकी के जंगल में धधकती मिली शराब बनाने की भटटी

छापामारी के दौरान कुरलकी के जंगल में धधकती मिली शराब बनाने की भटटी
  • पुलिस हिरासत में विनोद तथा शराब बनाने के उपकरण

देवबंद: पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांव कुरलकी के जगंल में छापामारी कर 20 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर एक व्यक्ति हो गिरफ्तार कर लिया तथा मौके से भारी मात्रा में लहन भी नष्ट किया। पुलिस ने गिरफ्तार युवक के खिलाफ आबकारी एक्ट की धाराओं के अन्र्तगत मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया।

गोपाली चौकी प्रभारी एसआई धीरज सिंह ने बताया कि उन्हे मुखबिर द्वारा सूचना मिली की गांव कुरलकी के जगंल स्थित एक खेत में भारी मात्रा में कच्ची शराब निकाली जा रही है। उन्होने बताया कि मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर उन्होने पुलिस कर्मीयों को साथ लेकर बताई गई जगह पर छापामारी की तो वहंा पर कच्ची शराब की भटटी चलती मिली।

पुलिस ने मौके से 20 लीटर कच्ची शराब व उपकरण बरामद करते हुऐ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया तथा भारी मात्रा में लहन भी नष्ट किया। गिरफ्तार व्यक्ति से जब पुछताछ की गई तो उसने पुछताछ के दौरान अपना नाम विनोद कुमार पुत्र बाबूराम बताया। पुलिस ने गिरफ्तार विनोद के खिलाफ आबकारी एक्ट के अन्र्तगत मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे