खंड विकास कार्यालय में हुआ कृषि निवास मेले का आयोजन

खंड विकास कार्यालय में हुआ कृषि निवास मेले का आयोजन
  • किसान मेले में जानकारी देते अधिकारी

देवबंद [24CN]। विकास खंड कार्यालय परिसर में कृषि सूचना तंत्र सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि निवेश मेला एवं किसान गोष्ठी का आयोजन कृषि विभाग द्वारा किया गया जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि विजय त्यागी ब्लाक प्रमुख पति द्वारा फीता काटकर किया गया।

इस अवसर पर पवन विश्वकर्मा एडी द्वारा मरदा के गिरते स्वास्थ्य पर चिंता व्यक्त करते हुए फसल चक्र अपनाने एवं हरी खाद का प्रयोग करने पर बल देते हुए किसानों को  फसल अवशेष प्रबंधन करने की अपील की अनुदानित कृषि यंत्रों से फसल अवशेष काटकर मिट्टी में मिला कर मल्चिंग द्वारा तथा वेस्ट डी कंपोजर घोल के छिड़काव द्वारा करने की सलाह किसानों को दी फसलों में पोषक तत्वों की कमी के लक्षण बताएं श्री विजय त्यागी मुख्य अतिथि द्वारा कृषि विभाग के अधिकारियों में वैज्ञानिकों द्वारा बताई गई उन्नत तकनीकी अपनाने व अनुदानित याअजय त्यागी द्वारा मृदा नमूना लेने की विधि तथा भूमि में उपस्थित इस अवसर पर पवन विश्वकर्मा  सहारनपुर मंडल  विनोद कुमार  देव कुमार राठी  डीओ एजी  गौरव शर्मा  यसवीर सिंह  अजय कुमार त्यागी  आशु शर्मा देशराज  सहदेव कुमार गौतम पवार मनोज कुमार सनी त्यागी यथार्थ त्यागी आदि उपस्थित थे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे