क्षेत्र मे बढती नशे की समस्या बन रही है बडी चुनौती

नकुड [ इंद्रेश त्यागी] क्षेत्र मे नशे का बढता कारोबार एक चुनोती बन गया है। बडी संख्या में किशोर स्मेक के नशे के आदी बन रहे है। जिससे अभिभावक परेशान है। स्मैक के अवैध कारोबार के खिलाफ कडी कार्रवाई के बावजूद इस धंधे मे लगे लोग बच्चो व किशोरो का जीवन बरबाद कर रहे है। साथ ही नशे की समस्या अपराधो मे वृद्धि का कारण भी बन रही है।

क्षेत्र मे प्रतिदिन लाखों रूपये का स्मैक का अवैध कारोबार हो रहा है। पुलिस लगातार नशे के अवैध धंधे मे लगे लोगो के खिलाफ अभियान भी चलाती है। जिसमे कुछ लोग पकडे भी जाते है। परतु बडे खिलाडी पुलिस की पकड से दूर ही रहते है। रविवार को भी कोतवाली पुलिस ने दौ व्यक्तियों को पकड कर उनके कब्जे से 125 -125 ग्राम स्मैक बरामद की है। बरामद स्मैक की किमत हजारो रूपये बतायी जा रही है।

कोतवाल बबलुसिंह वर्मा ने बताया कि रूस्तम व प्रवेज के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर उन्हे जेल भेज दिया गया है। स्मैक की लत मे फसंे कई व्यक्ति चोरी जैसे अपराधो मे लिप्त होने लगे है। नशे की यह समस्या आने वाले दिनो मे पुलिस के लिये एक बडी चुनोती बन सकती है।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे