कुॅवर शेखर विजेन्द्र आयुर्वेद मेड़िकल कालेज एवं रिसर्च सेन्टर, शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह द्वारा निशुःल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

कुॅवर शेखर विजेन्द्र आयुर्वेद मेड़िकल कालेज एवं रिसर्च सेन्टर, शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह द्वारा निशुःल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

गंगोह [24CN] : आज दिनांक 30.12.2021 को गाॅव लखनौती में कुॅवर शेखर विजेन्द्र आयुर्वेद मेड़िकल कालेज व हास्पिटल, शोभित विश्वविद्यालय द्वारा निशुःल्क चिकित्सा शिविर किया गया। शिविर में 380 रोगियों का स्वास्थय परीक्षण कर निशुःल्क औषधि वितरित की गयी, साथ ही शिविर में कुल 290 आयुष क्वाथ का वितरण भी किया गया। सभी को कोविड़ सम्बंधी जानकारी दी गयी।

चिकित्सा शिविर में चिकित्सालय प्रभारी डा0 कुलतार सिंह व चिकित्सक डा0 चन्द्रमोहन आर्य, डा0 मोनिका शर्मा व डा0 जसमीन उपस्थित रहे। शिविर स्टाफ नर्स सानिया पुत्री श्री रियासत अली के घर पर ही सम्पन्न किया गया। शिविर में सतीश कुमार, नावेद अहमद, काजल ठाकुर, सागर पंवार, मुबारिक अली व एम्बुलैंस चालक अनुज कुमार ने अपनी सेवायें दी।

सत्र् 2016 के प्रशिक्षु अभित गुप्ता, आर्शी मलिक, मेघा कुॅवर, आकाश खोखर, प्रभात वर्मा, श्रुति नामदेव, शुभम बंसल ने अपनी सेवायें दी। शिविर में गाॅव लखनौती के दानिश, सना व शोएब ने सहयोग दिया। ग्राम प्रधान चौधरी अब्बास ने कुॅवर शेखर विजेन्द्र आयुर्वेद मेड़िकल कालेज व हास्पिटल, शोभित विश्वविद्यालय टीम की प्रशंसा की। साथ ही इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे