सर्वोेदय ज्ञान पब्लिक स्कूल में हुआ क्रिकेट एकेडमी का शुभारंभ

देवबंद [24CN] । विद्यालय के विद्यार्थियों को क्रिकेट के गुर सिखाने को सर्वोदय ज्ञान पब्लिक पब्लिक स्कूल में क्रिकेट एकेडमी का शुभारंभ किया गया। गया। प्रधानाचार्य रुपेश कुमार सैनी ने कहा कि खेल रोजगार से जुड़ रहा है इसलिए स्कूली बच्चों को अपनी शिक्षा के साथ-साथ खेलों के प्रति भी रुझान रखना चाहिए जिससे विश्व में देश प्रत्येक खेलों में अपना नाम रोशन कर सके।

सर्वोदया ज्ञान पब्लिक स्कूल में क्रिकेट एकेडमी का उद्धाटन प्रधानाचार्य रुपेश कुमार सैनी ने फीता काटकर किया। साथ ही उन्होंने नीरज सहगल को एकेडमी का कोच नियुक्त किया। साथ ही उन्होंने क्रिकेट से होने वाले आर्थिक, सामाजिक व शारीरिक लाभ को बताया। प्रधानाचार्य रुपेश सैनी ने बताया कि एकेडमी में मंयक और युसूफ भी समय-समय पर आकर विद्यार्थियों को क्रिकेट की बारीकियां सिखाएंगे। इस दौरान देव कुमार, देव सैनी, अमन सैनी, दश व वंश के अलावा अनिता सैनी और सुनीता चैधरी समेत स्कूल स्टॉफ मौजूद रहा।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे