शिक्षकों को कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक

शिक्षकों को कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक
  • शिक्षकों को कंप्यूटर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए

देवबंद [24CN]: हाइवे स्थित आरके पब्लिक स्कूल में कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत शिक्षकों को कंप्यूटर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। अधिगम विकास के अंतर्गत आयोजित हुए कार्यक्रम में शिक्षक-शिक्षिकाओं को बताया गया कि अब समय कंप्यूटर का ही है। कोरोना के चलते देशभर में लगाए गए लाकडाउन के दौरान छात्र-छात्राओं को आनलाइन पढ़ाई कराना बगैर कंप्यूटर के असंभव था। इसलिए प्रत्येक शिक्षक व शिक्षिका को कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है। इसके माध्यम से बच्चों को आसानी के साथ बेहतर शिक्षा प्रदान की जा सकती है। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य प्रशांत अग्रवाल, राहुल व सौरव शर्मा का विशेष योगदान रहा।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे