इंर्ट भटटे पर काम कर रहे युवक की एचटी लाईन से करंट लगने से मौत

  • नयागावं रोड पर एक ईंट भटटे पर मजदूरी कर रहे एक एक मजदूर की भटटे के उपर से गुजर रही हाई टेंशन लाईन से करंट लगने से मौत हो गयी। दो दिनो मे क्षेत्र मे करंट लगने से होने वाली यह दुसरी मौत है।
नकुड [इंद्रेश त्यागी]।  घटनाक्रम के अनुसार मंगलवार को शाम को नयागांव रोड पर एक भटटे पर काम कर रहा मजदूर 25 वर्षीय मुकेश लोहे के सरिये को एक जगह से दुसरे जगह पर रखने का प्रयास कर रहा था। तभी सरिया उपर झूल रही हाई टेंशन लाईन से छु गया। जिससे लगे करंट से मुकेश गंभीर रूप से झुलस गया। अचेत अवस्था में भटटे पर मौजुद नंदु ने उसे उठाकर तथा उसे अस्पताल पंहुचाया। जंहा चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने अस्पताल पंहुचकर युवक का शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया।
गौरतलब है कि एक दिन पूर्व ही बिजलीघर के पास छत पर खेल रहे 8 वर्षिय मुक बालक उमर की भी छत के उपर से गुजर रही एचटी लाईन से करंट लगने से मृत्यु हो गयी थी। दो दिनों मे  कंरट लगने से हुई दो मौतो ने क्षेत्र का स्तब्ध कर दिया है। क्षेत्र मे जमीन से छ से आठ फुट की उंचाई पर झूल रही एच टी विद्युत लाईने बिजली विभाग के अधिकारियो के नकारापन व असंवेदनशीलता को दिखा रही है। ये लाईने आम जन मे मौत बांटने का काम कर रही है।
व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे