शोभित विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय दिवस मनाया गया।

शोभित विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय दिवस मनाया गया।

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय प्रांगण में विश्वविद्यालय दिवस एवं नाइस सोसायटी के चेैेयरमेन डॉ॰ शोभित कुमार जी का जन्मदिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने चैयरमैन साहब की दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थय की कामना की।

डाॅ0 शोभित कुमार जी का जन्म दिवस प्रतिवर्ष विश्वविद्यालय दिवस के रूप में मनाया जाता है। विश्वविद्यालय दिवस का शुभारम्भ हवन के साथ किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन में सामाजिक दूरी एवं अन्य सभी आवश्यक बातों को ध्यान में रखा गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ॰ महीपाल सिंह ने सर्वप्रथम डाॅ0 शोभित कुमार जी को उनके जन्म दिवस एवं विश्वविद्यालय दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि समस्त शोभित परिवार आपकी दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थय की कामना करता है। उन्होने आगे कहा कि जिस प्रकार आप हमारे प्रेरणा स्त्रोत बाबू विजेन्द्र जी के स्वप्न को साकार करने के लिए जो अथक परिश्रम कर रहे है, उसमें आपको और भी अधिक यश मिले।

 Shobhit University

Shobhit University

इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में कुॅवर शेखर विजेन्द्र मेडिकल काॅलेज एण्ड रिसर्च सेण्टर के द्वारा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 100 से अधिक लोगों ने अपने नेत्रों का चैकअप कराया। इसके साथ-साथ निशुल्क दवाईयों का वितरण भी किया गया एवं चश्में भी निशुल्क बाटे गयें। कार्यक्रम में उपस्थित सुफी जहीर अख्तर जी ने सर्वप्रथम चैयरमैन डाॅ0 शोभित कुमार जी को उनके जन्म दिवस अन्नय बधाईया एवं शुभकामनाएं प्रेषित की एवं समस्त शोभित परिवार के मंगलमय जीवन की कामना की। कार्यक्रम में डाॅ0 एस0 के0 गुप्ता, डाॅ0 तरूण शर्मा, डाॅ0 दिव्या प्रकाश, डाॅ0 जसवीर ंिसंह राणा, अकाउण्ट अफसर जसवीर सिंह, डाॅ0 जिन्तेद्र राणा, कुशाग्र गोयल, ललित शर्मा, एवं अन्य समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

इस शुभ अवसर पर अलग-अलग विभागों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं आॅनलाईन माध्यम से आयोजित करायी गयी । इन प्रतियोगिताओं में स्कूल आॅफ लिबरल आर्टस एण्ड लैंगवेजिज द्वारा गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कूल आॅफ एजुकेशन द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया । इन प्रतियोगितओं में 75 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के शिक्षकों के बीच मैत्री क्रिकेट मैंच का आयोजन भी किया गया।

 

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे