गोमाता की सेवा कभी व्यर्थ नही जाती: मनोज जी महाराज

गोमाता की सेवा कभी व्यर्थ नही जाती: मनोज जी महाराज
  • श्रीमद् भागवत कथा सुनाते मनोज जी महाराज

देवबंद: श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन कथा व्यास मनोज जी महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण का गोमाता के प्रति प्रेम का सुंदर वर्णन करते हुए कहा कि गोमाता की सेवा कभी व्यर्थ नहीं जाती। यह ऐसी कमाई है जो सौ जन्मों तक काम आती है।

रेलवे रोड स्थित लाला दसोंदी लाल धर्मशाला में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में मनोज जी महाराज ने कहा कि श्रीकृष्ण गोमाता से बेहद प्रेम करते हैं। भगवान श्रीकृष्ण, राधारानी का श्रंगार बाद में करते पहले गोमाता का श्रंगार करते थे। उन्होंने कहा कि अगर गाय नंगे पांव चलती है तो कन्हैया भी गोमाता के पीछे नंगे पांव ही भ्रमण करते थे। यही गोविंद का गोमाता के प्रति प्रेम है। मनोज जी महाराज ने कहा कि सारा संसार भगवान श्रीकृष्ण की आरती करता है और भगवान अपनी दुलारी गोमाता की आरती करके बहुत खुश होते हैं। कार्यक्रम में गोपाल कृष्ण की सुंदर झांकी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रही। मनोज जी महाराज ने सुंदर भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे