दिल्ली में आतंकी हमले का अलर्ट जारी, ड्रॉन अटैक का खतरा

दिल्ली में आतंकी हमले का अलर्ट जारी, ड्रॉन अटैक का खतरा

नई दिल्ली: 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस से पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया गया है. जानकारी के अनुसाार आतंकी संगठन दिल्ली को दहलाने की साजिश रच रहे हैं. आतंकी 15 अगस्त (August 15) से पहले किसी बड़े हमले को अंजाम देने की फिराक में हैं. खुलासा हुआ है कि आतंकी दिल्ली में ड्रोन के जरिए बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इसके साथ ही 5 अगस्त को भी आतंकी हमले का खतरा बताया जा रहा है, क्योंकि इसी दिन जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाया गया था. अलर्ट को देखते हुए पहली बार दिल्ली पुलिस और दूसरी फोर्स को खास ट्रेनिंग दी गई है, जिसमें सॉफ्ट किल, हार्ड किल और ट्रेनिंग शामिल है. इसके साथ ही ड्रोन हमले के खतरे को देखते हुए इंडियन एयर फोर्स हेडक्वार्टर में एक विशेष ड्रोन कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. इसके अलावा लाल किले पर 4 एंटी ड्रोन सिस्टम लगाए जा रहे हैं.

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे