शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में चल रहे 86 यूपी बटालियन एनसीसी, सहारनपुर द्वारा आयोजित दस दिवसीय अंतर इकाई थल सैनिक शिविर का सफल समापन

शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में चल रहे 86 यूपी बटालियन एनसीसी, सहारनपुर द्वारा आयोजित दस दिवसीय अंतर इकाई थल सैनिक शिविर का सफल समापन

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में चल रहे एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, मेरठ के तत्वावधान में, 86 यूपी बटालियन एनसीसी, सहारनपुर ने 15 जून से 24 जून, 2024 तक दस दिवसीय अंतर इकाई थल सैनिक शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में मेरठ समूह के अंतर्गत सभी 11 एनसीसी इकाइयों का प्रतिनिधित्व करने वाले 500 कैडेट्स, जिनमें लड़के और लड़कियां दोनों शामिल थे, ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिविर अत्यधिक सफल रहा, जिसमें कैडेट्स के लिए व्यापक प्रशिक्षण सत्र, टीम निर्माण गतिविधियाँ और व्यक्तिगत विकास कार्यक्रम शामिल रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह व संस्था के केयर टेकर सूफी जहीर उपस्थित रहे। इस अवसर पर देर सायं दिनाँक 23.06.2024 को विश्वविद्यालय की सभागार में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमे एनसीसी कैडेट्स द्वारा अनेक शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। जिसमे सरस्वती वंदना, देश भक्ति गीत, भारतीय सैनिकों पर आधारित नाटक व अनेक विषयों पर आधारित कार्यक्रम कैडेट्स के द्वारा प्रस्तुत किये गए।

कार्यक्रम में बटालियन कमान अधिकारी आरo केo चौहान ने शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह व संस्था के केयर टेकर सूफी जहीर अख्तर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया वही कैंप बटालियन कमान अधिकारी आरo केo चौहान द्वारा कैडेट्स को उज्जवल भविष्य हेतु आशीर्वाद प्रदान किया गया।

10-दिवसीय शिविर कैंप में सभी एनसीसी कैडेट्स ने खेल, सैन्य कक्षाएँ, केंद्रीय व्याख्यान, बाधा प्रशिक्षण, क्षेत्र कला और युद्ध कला, फायरिंग, तंबू पिचिंग अभ्यास व सैन्य कौशल प्राप्त किया। प्रथम दिन से लेकर अंतिम दिवस तक सभी कैडेट्स ने कठिन प्रयास कर अनेक प्रतियोगिता व अनेक अभ्यास में प्रतिभाग किया, जिनमे बायोमेट्रिक उपस्थिति, दस्तावेज़ीकरण, सामान्य स्वास्थ्य जांच, फायरिंग, लिखित परीक्षा, ड्रिल और साक्षात्कार, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मैप रीडिंग टेस्ट, डिस्टेंस एवं फील्ड सिग्नल जजिंग प्रतियोगिता, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आदि प्रतियोगिता, अभ्यास व कार्यक्रम शामिल रहे।

शिविर कैंप के अंतर्गत जूनियर डिवीजन और विंग के कैडेटों के प्रशिक्षण पर जोर दिया गया, जिससे जिम्मेदार नागरिक और नेता के रूप में उनके भविष्य के विकास के लिए एक मजबूत नींव रखने का कार्य किया गया  शिविर में खुशी और सौहार्द का माहौल बना रहा, जिसमें कैडेटों ने गतिविधियों और स्वादिष्ट भोजन का आनंद भी लिया। साझा अनुभवों और बने बंधनों ने ऐसी यादें बनाईं जिन्हें कैडेट जीवन भर संजो कर रखेंगे। जैसे ही शिविर समाप्त हुआ, कैंप कमांडेंट ने एक भावपूर्ण समापन भाषण दिया, जिसमें सीखे गए अमूल्य सबक, दोस्ती और एनसीसी की स्थायी भावना पर जोर दिया गया।

इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह व संस्था के केयर टेकर सूफी जहीर अख्तर व जमशेद प्रधान जी ने सभी एनसीसी कैडेट्स को अनेक शुभकामनाएं दी और कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने कैंप बटालियन कमान अधिकारी आर. के. चौहान को भविष्य हेतु आश्वस्त किया कि शोभित विश्वविद्यालय गंगोह की ओर से सदैव एनसीसी कैंप व कैडेट्स प्रशिक्षण के लिए भरपूर सहयोग प्रदान क्या जायेगा।

इस अवसर पर कार्यक्रम में कैंप सीटीओ अनिल जोशी, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. जसवीर सिंह राणा, डॉ. उस्मान खान, डॉ. विनय, महेंद्र कुमार, बलराम टॉंक आदि उपस्थित रहे।


विडियों समाचार