उपजिलाधिकारी ने दिया अपात्र राशन कार्ड धारकों को अल्टीमेटम

उपजिलाधिकारी ने दिया अपात्र राशन कार्ड धारकों को अल्टीमेटम
 उपजिलाधिकारी देवबंद दीपक कुमार
  • आगामी 20 मई तक राशन कार्ड वापस करने की दी तारीख, न करने पर दी कडी कार्रवाई की चेतावनी

देवबंद [24CN]: अपात्र राशन उपभोक्ताओं को 20 मई तक अपने राशनकार्ड विभाग में जमा करने पर कार्ड धारको के खिलाफ मुनादी कराकर उनके घरों पर नोटिस चस्पा कराने के निर्देश जारी किए है।

देवबंद क्षेत्र में अभी तक 600 अपात्र कार्ड धारकों ने अपने राशन कार्ड सरेण्डर किए है। उन्होने कहा कि अभी अपात्र राशन कार्ड धारकों के पास 20 मई तक का समय है, वह अपने कार्ड सरेण्डर कर सकते है। इसके बाद नगर व गांव दर गांव मुनादी कराकर नोटिस चस्पा की कार्रवाई कराई जाएगी। विदित हो कि जब से अपात्रों से धन उगाही करने की बात कही है तभी से लोगों में भय का माहौल है। वही देवबंद उपजिलाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि देवबंद क्षेत्र में 200 से अधिक गांव है तो उस लिहाज से अभी बडी मात्रा में अपात्र लोगों के पास राशन काड्र है।

उन्होने बताया कि अभी क 2000 अपात्र कार्ड धारकों को कार्ड संरेण्डर करने देने चाहिए थे। लेकिन केवल 600 कार्ड ही कार्ड धारकों ने अपने कार्ड सरेण्डर किए है। कहा कि 20 मई के बाद नगर व क्षेत्र में मुनादी और नोटिस चस्पा करने की कार्रवाई कराई जाएगी।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे