नई दिल्ली। अगले सप्ताह लोक लेखा समिति यानी पीएसी की बैठक बुलाई गई है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच यह पहली स्थायी समिति की बैठक होगी। 16 जून को होने जा रही इस बैठक में टीकाकरण नीति की समीक्षा किए जाने की संभावना है।

लोकसभा अध्यक्ष ने सांसदों से कोविड राहत कार्यो का ब्योरा मांगा

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को सांसदों से उनके निर्वाचन क्षेत्र में किए गए कोविड राहत कार्यो का ब्योरा साझा करने का आग्रह किया। सांसदों को भेजे गए पत्र में बिरला ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि आप इस प्रतिकूल परिस्थिति में अपना ज्यादा समय लोगों की मदद में बिता रहे होंगे। आपने लोगों को न सिर्फ नैतिक समर्थन दिया होगा, बल्कि उनकी मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रहे होंगे।’ लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘यह वक्त की मांग है कि आप अपने स्तर पर चलाए गए राहत कार्यो और अनुभवों को पूरे देश के साथ साझा करें, ताकि ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आदर्श व्यवहार का विकास किया जा सके।’ राजस्थान के कोटा से सांसद बिरला ने घोषणा की है कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में इंजीनियरिंग या मेडिकल की तैयारी करने वाले उन छात्रों को मुफ्त में कोचिंग और आवासीय सुविधा दी जाएगी, जिन्होंने इस महामारी में माता-पिता या परिवार के कमाने वाले सदस्यों को खो दिया है।