पुलिस ने ओवरलोड दस टायरा किया सीज
नकुड [इन्द्रेश]। थाना पुलिस ने चैकिंग के दोरान ओवरलाडिंग ट्रक को पकड कर सीज कर दिया। पुलिस ने ट्रक के चालक परिचालक को जेल भेज दिया है।
प्रभारी निरिक्षक सुशील कुमार ने बताया कि चैकिगं के दौरान एक दस टायरे को रोका गया। उसमे ओवर लोड होने पर ट्रक को सीज कर दिया गया। जबकि चालक जावेद व परिचालक छोटे को पकड कर जेल भेज दिया गया।