अवैध खनन के खिलाफ ज्वाईंट मेजिस्टरेट ने की छापेमारी, तीन ओवरलोड टराली पकडकर पुलिस को सोंपी

अवैध खनन के खिलाफ ज्वाईंट मेजिस्टरेट ने की छापेमारी, तीन ओवरलोड टराली पकडकर पुलिस को सोंपी
ज्वाईंट मेजिस्टरेट ने रेत पकडी ओवरलोड टरेक्टर टराली

नकुड [इंद्रेश]। ज्वाईंट मेजिस्टरेट राम्या आर ने अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए ृरेत की ओवर लोड टरेक्टर टराली पकड कर पुलिस के हवाले कर दी है। जिससे अवैध खनन मे लगे व्यक्तियो में हडकंप मच गया।

शनिवार को दुपहर ज्वाईंट मेजिस्टरेट राम्या आर ने नायब तहसीलदार प्रवीण शर्मा , लेखपाल राजेश कुमार के साथ मिलकर मंधोर में गांव के पास छापेमारी की। इस दौरान अवैध खनन से भरी तीन टरेक्टर टराली को रोकने का प्रयास किया तो टरेक्टर चालक ओवर लोड टरेक्टर टराली छोडकर भाग गये। एसडीएम ने तीनो टरेक्टर टराली शाहजंहापुर पुलिस चैकी पर एसआई जितेंद्र कुमार के हवाले कर दिया।

गौरतलब है कि मंधोर के पास से यमुना नदी से रेत का खनन करके रेत माफिया उत्तर प्रदेश मे रोकटोक रेत की सप्लाई करते है। इसके अलावा ओवर लोड टरेक्टर टरालियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में सडको को भी जर्जर कर दिया है। उधर ज्वाईंट मेजिस्टरेक की सख्त कार्रवाई के बाद खनन माफियाओ मे हडकंप मचा है। वंही सरसावा पुलिस की कार्यप्रणाली भी सवालो के घेरे में है।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे