नकुड मे निकाली गयी भगवान राम की भव्य रामबारात

नकुड मे निकाली गयी भगवान राम की भव्य रामबारात
  • रामबारात के प्रारंभ से पूर्व महादेव मंदिर में आयोजित भगवान राम की आरती का दृश्य

नकुड [इंद्रेश]। नगर मे चल रही रामलीला के दौरान बुद्धवार को नगर में भगवान राम का विवाहोत्सव मनाया गया। इस दौरान नगर मे भगवान राम की भव्य बारात निकाली गयी।

बुद्धवार को नगर में चल रही रामलीला के दौरान रामलीला के कलाकारो ने नगर मे रामबारात का मंचन किया। कार्यक्रम के दौरान नगर में भगवान राम की भव्य शेाभायात्रा निकाली गयी। पहले रामलीला भवन के पास स्थित नकुलेश्वर महादेव मंदिर परिसर मे स्थित राम मंदिर में भगवान राम की आरती उतारी गयी। जिसके बाद भव्य राम बारात की शुरूआत हुई । बेडबाजो व आखाडो के साथ निकाली ग यी श्री राम बारात महादेव मंदिर से शुरू होकर जनक बाजार, सदर बाजार पुराना बस स्टेंड, बोर्डिंग हाउस , व मौहल्ला चौधरियान व होलीवाला चैक को होती हुई वापस महादेव मंदिर पर आकर संपन्न हो गयी।

इससे पूर्व जनक बाजार में स्थित रामजानकी मंदिर में माता सीता ने भगवान राम के गले में जयमाला डाली। जिसके बाद बारात आगे बढी। इस दौरान दीपाकंर महाराज ने हिंदुसमुदाय से अपनी पंरपराओ पर कायम रहने को कहा। कहा भगवान राम भारत की रग रग मे बसे है। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता शिव कुमार सैनी , सुरेंद्र धीमान, अनिल गोयल ,संजय सिंघल, अश्वनी मिततल, वरूण मित्तल, जितेंद्र गोयल, गोरव सिंघल, अंिकत गोयल, सुनित कर्णवाल, पकंज जैन, सुरश चंद गोयल,ख् राजीव जैन आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे