चुनाव के मद्देनजर चौथा बूथ दिवस का आयोजन किया गया

चुनाव के मद्देनजर चौथा बूथ दिवस का आयोजन किया गया
  • राजकीय डिग्री कालेज में वोट बनाते बीएलओ तथा मौके पर खडे भाजपा के पूर्व नगर महामंत्री बिजेन्द्र गुप्ता

देवबंद [24CN]: चुनाव के मद्देनजर चौथा बूथ दिवस का आयोजन किया गया। नगर के एच0ए0वी0 इंटर कॉलेज में सभी मतदान स्थल व बूथ स्थानों पर 18 साल के लड़के व लड़कियों के वोट बनाए गए। इस दौरान भाजपा नगर महामंत्री राम मोहन सैनी ने सभी लोगों से वोट बनवाने की अपील करते हुए कहा कि वह बूथ स्थल पर जाकर बीएलओ से अपना वोटर लिस्ट में नाम चेक कर अपना वोट बनवाएं और यदि किसी वोटर को किसी प्रकार की दिक्कत होती है तो वह भाजपा के किसी भी कार्यकर्ता को शिकायत कर अपनी समस्या का समाधान करा सकता है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को इंटर कॉलेज स्थित बूथ स्थल पर पहुंचकर वोटरों की समस्याएं सुनी और बीएलओं के साथ वोट बनवाने में सहयोग किया। इस दौरान बूथ अध्यक्ष कुलदीप सैनी, अपूर्व शर्मा, विपिन त्यागी एडवोकेट, अरविंद त्यागी, बूथ अध्यक्ष आयुष, राम कुमार भटनागर, अंकित राणा, अंकित कोरी आदि रहे।

मतदाता पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत राजकीय डिग्री कालिज स्थित पोलिंग स्टेशन पर नये मतदाताओ के वोट बनवाने हेतु फार्म भरे गये। सुपरवाईजर रजनीश गुप्ता ने बताया कि फौलादपुरा, लहसवाडा, शिक्षक नगर पोलिग बूथ पर कुल ६० फार्म भरे गये। लहसवाडा के कमल खटीक ने वोट ना मिलने तथा शोएब ने पहचान पत्र ना मिलने की शिकायत की। पोलिग स्टेशन पर भाजपा के पूर्व नगर महामंत्री बिजेंद्र गुप्ता व बीएलओ प्रवेश कुमार, राजीव कुमार शर्मा, सुरेन्द्र आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे