भारत में कोरोना के 5 लाख केस: सिर्फ 6 दिन में आए एक लाख मरीज

भारत में कोरोना के 5 लाख केस: सिर्फ 6 दिन में आए एक लाख मरीज

देश में कोरोना की रफ्तार क्या है यह पिछले 6 दिन के आंकड़े साफ बयां कर रहे हैं। सिर्फ 6 दिनों में एक लाख नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। देश में कोरोना का पहला मामला 30 जनवरी को सामने आया था। यानी पिछले कीरब 150 दिनों में 5 लाख से ज्यादा मरीज हमारे सामने हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि भारत में मृत्यु दर उतना नहीं है वहीं ठीक हुए मरीजों की संख्या भी कुल ऐक्टिव केसों से कहीं ज्यादा है।

एक लाख तक पहुंचने में कितने दिन

NBT

रिकवरी रेट बेहतर

NBT

भारत में कोरोना वायरस को हरानेवाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। कुल 5 लाख केसों में से 295880 लोग कोरोना को हरा चुके हैं। फिलहाल 197387 कोरोना केस ही ऐक्टिव हैं।

​उतना घातक नहीं

NBT

कोरोना वायरस भारत में फैल तो रहा है लेकिन उतना घातक नहीं है। भारत में अभीतक कोरोना से 15,689 लोगों ने जान गंवाई है। जबकि ब्रिटेन, स्पेन, इटली जैसे देश जहां कुल कोरोना केस भारत से कम रहे लेकिन वहीं मरनेवालों की संख्या बहुत ज्यादा रही।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे