ढोल्लामाजरा से घेर मे खडी टराली चोरी
नकुड [इंद्रेश]। कोतवाली क्षेत्र के ढोल्लामाजरा मे रात्री मे टराली चोरी का मामला प्रकाश मे आया है। पिडित ने कोतवाली मे मामले की तहरीर देकर चोरो के खिलाफ कडी कार्रवाई कराने की मांग की है।
ढोल्लामाजरा निवासी मामचंद ने कोतवाली मे दी तहरीर मे जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात करीब 11 बजे घोडो पीपली निवासी एक युवक तीन चार अन्य युवको के साथ टरेक्टर लेकर आया तथा उनके घेर मे खडी चोरी करके ले गया। बताया कि जाग होने पर उन्होने रोकने का प्रयास किया तो वे धमकी देते हुए टराली लेकर भाग गये।
पिडित ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने व चोरी गयी टराली बरामद कराने की मांग की है।
पत्रकार अप्लाई करे Apply