शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के अंतर्गत यातायात नियमों का पालन करने हेतु छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई

शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के अंतर्गत यातायात नियमों का पालन करने हेतु छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनाँक 23-01-2023 दिन सोमवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती के उपलक्ष्य में एवं उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार 5 जनवरी 2023 से 4 फरवरी 2023 तक चल रहे सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा नियमो एवं सावधानियों के पालन हेतु विश्वविद्यालय के सेमिनार हॉल में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। चल रहे सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के अंतर्गत अनेक ऑफलाइन एवं ऑनलाइन कार्यक्रमों कराये जा चुके है, जैसे- जागरूकता रैली, सड़क सुरक्षा सम्बन्धी संगोष्ठी, क्विज़ प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग आदि।

आज के कार्यक्रम में शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के स्कूल ऑफ़ लॉ एंड कंस्टीटूशनल स्टडीज़ विभाग द्वारा विश्वविद्यालय के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में पुरे विधि विधान  से शिक्षा विभाग के डीन एंड हेड प्रो.(डॉ.) प्रशांत कुमार ने यातायात व सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करते हुए सभी को नियमों का पालन करने, सड़क दुर्घटनाओं को कम करने हेतु शपथ ग्रहण कराई, जिसके पीछे एक मात्र उद्देश्य यह है कि बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लगाया जा सके और लोगो को अधिक से अधिक जागरूक किया जा सके। इसके अंतर्गत सभी शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं ने शपथ ग्रहण करते हुए स्वयं से वचन लिया की, हम सब सड़क के नियमों, ट्रैफिक के दौरान सीट बेल्ट लगाने तथा हेलमेट लगाने, वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन पर बात न करना, सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा/रहूंगी।

इस अवसर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने अपने शुभकामना संदेश में कार्यक्रम के आयोजकों को अनेक शुभकामनाएं दी।

इस अवसर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने कार्यक्रम के आयोजकों को अनेक शुभकामनाएं देते हुए कहा की देश में प्रतिदिन हो रहे सड़क हादसे में अनेक युवा दुर्घटनाग्रस्त हो जाते है। जिसको लेकर समाज व सरकार दोनों चिंतित हैं। अतः इस तरह के प्रयास से इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सकता है, एवं उनके उपाय हेतु पूर्व प्रयास किए जा सकते हैं।

इस कार्यक्रम में स्कूल ऑफ़ लॉ एंड कंस्टीटूशनल स्टडीज़ विभाग के डीन एंड हेड प्रो.(डॉ.) प्रीतम सिंह पंवार, प्रो.(डॉ.) गुंजन अग्रवाल, डॉ. उस्मान खान, आदित्य तोमर, रविकांत दीक्षित, करुणा अग्रवाल आदि सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे