मंदिरों मे पुजारियो को भी मिले वेतन,संस्कृत विद्यालयो को मिले अनुदान – डा0 सुशील शांडिल्य

मंदिरों मे पुजारियो को भी मिले वेतन,संस्कृत विद्यालयो को मिले अनुदान – डा0 सुशील शांडिल्य
  • सर्व भारतीय ब्राहमण महासभा की बैठक

नकुड [इंद्रेश]। सर्व भारतीय ब्राहमण महासभा की बैठक में मंदिरों में पुजारियो को वेतन देने व संस्कृत विद्यालयो को सरकारी अनुदार देने की मांग की गयी है।

महासभा के राष्टरीय अध्यक्ष डा0 सुनील कुमार शांडिल्य ने कहा कि सभी सरकारो ने ब्राहमण समाज की उपेक्षा की है। इसका बडा कारण समाज का बिखराव है। समाज को एकजुट होकर अपनी शक्ति को दिखाना होगा। तभी सरकार तक ब्राहमण समाज की आवाज पंहुच सकेगी। सर्व भारतीय ब्राहमण महासभा का वार्षिकोत्सव आगामी 19 मार्च को सहारनपुर मे होगा।
इस मौके पर बैठक में मंिदरो मे पुजारियो को भी सरकार से वेतन देने की पुरजोर मांग की गयी । साथ ही संस्कृत विद्यालयो को सरकारी अनुदार देने की मांग की गयी। बैठक में एक स्वर से एससी एसटी एक्ट मे सुप्रीम कोर्ट द्वारा किये गये संशोधन को बहाल करने की मांग की गयी।

कार्यक्रम में प0 प्रदीप शर्मा, मा0 शिवचरण शर्मा, अशोक शर्मा, ऋषिपालशर्मा, संतोष शर्मा, राकेश शर्मा, राजकुमार शर्मा,आधार भाऱ़द्वाज , डा0 श्रीकांत शर्मा, सुशील वत्स आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे