आमने-सामने की टक्कर में चार युवक घायल, जिनमें दो की उपचार के दौरान मौत

आमने-सामने की टक्कर में चार युवक घायल, जिनमें दो की उपचार के दौरान मौत
  • बाईकों की टक्कर में घायल व्यक्ति

देवबंद [24CN]: दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में चार युवक घायल हो गए। जिनमें दो की उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि दो की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। युवकों की मौत से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है पुलिस ने दोनों मृतकों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

देवबंद क्षेत्र के गांव भायला निवासी 25 वर्षीय नितिन पुत्र नरेंद्र अपनी बाइक द्वारा बड़गांव से अपने गांव वापस आ रहा था। जब नितिन नाग देवता मंदिर के निकट पहुंचा तो विपरीत दिशा से आ रहे सरफराज पुत्र मोहम्मद कामिल निवासी गांव कंजौली थाना रामपुर मनिहारान की बाइक से नितिन की बाइक की टक्कर हो गई। दुर्घटना में नितिन सरफराज के अलावा सरफराज की बाइक पर बैठे उसके दो रिश्तेदार जमील व आकिल भी गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने चारों घायलों को देवबंद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां  26 वर्षीय सरफराज की उपचार के दौरान मौत हो गई। नितिन, जमील आकिल की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान नितिन की भी मौत हो गईं। घायल जमील और आकिल की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है’

देवबंद के ग्राम चोन्दाहेड़ी आया था सरफराज
मृतक सरफराज देवबंद के ग्राम चोन्दाहेडी आया था और अपने रिश्तेदार जमील व आकिल के साथ वापस गांव जा रहा था गंगोह रोड पर नाग देवता मंदिर के निकट नितिन से उसकी बाइक की टक्कर हो गयी। दो युवाओं की आकस्मिक मौत से दोनों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है तथा गांव में भी गम का माहौल है।
कोतवाल प्रभाकर कैंतूरा ने बताया कि दोनों को मृतकों के परिजनों ने किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई करने से इनकार कर दिया है’

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे