जमीन की धोखाधड़ी में अंतिम रिपोर्ट लगाने के लिए दरोगा ने मांगे एक लाख, ऑडियो वायरल, निलंबित

जमीन की धोखाधड़ी में अंतिम रिपोर्ट लगाने के लिए दरोगा ने मांगे एक लाख, ऑडियो वायरल, निलंबित

काकोरी में जमीन की धोखाधड़ी के मुकदमे में अंतिम रिपोर्ट लगाने के लिए आरोपी अय्यूब से एक लाख रुपया मांग रहे दरोगा अनिल अवस्थी को एसएसपी ने शनिवार दोपहर निलंबित कर दिया। दरोगा का रुपये मांगने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। अय्यूब ने इतनी रकम देने में असमर्थता जताई तो दरोगा ने उसे व पत्नी सईदा फातिमा को जेल भेजने की धमकी दी।

एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि मामले की जांच एसपी ग्रामीण विक्रांतवीर को सौंपी गई है। एसएसपी ने बताया कि काकोरी के महिपतमऊ अंधे की चौकी के पास रहने वाले अय्यूब व उसकी पत्नी सईदा के खिलाफ निशातगंज की सातवीं गली निवासी मनोज कक्कड़ ने जनवरी 2019 में धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कराया था।

दोनों के बीच हरदोई मुख्य मार्ग से सटे 5200 वर्ग फीट के प्लॉट को लेकर विवाद चल रहा है। अय्यूब का कहना है कि प्लॉट उसकी पत्नी सईदा के नाम पर है जबकि मनोज कक्कड़ प्लॉट पर अपना दावा करते हुए अय्यूब और उसकी पत्नी पर कब्जे का आरोप लगा रहा है। मनोज की तरफ से दर्ज एफआईआर की विवेचना दरोगा अनिल अवस्थी कर रहा था।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे