यूपीएससी वसुंधरा में काली रोड, इंटरलॉकिंग टाईल्स साइड पटरी का निर्माण कार्य शुरु

यूपीएससी वसुंधरा में काली रोड, इंटरलॉकिंग टाईल्स साइड पटरी का निर्माण कार्य शुरु

गाजियाबाद [24CN] : गाजियाबाद स्थित वार्ड 36 के निगम पार्षद श्री अरविंद चौधरी चिन्टू जी के नितृत्व में पॉल्यूशन कंट्रोल दफ्तर व यूपीएससी टीकाकरण केंद्र के सामने से 400 मीटर रोड 22 लाख की लागत से काली रोड, इंटरलॉकिंग टाईल्स साइड पटरी का निर्माण कार्य शुरु किया गया है। 17 वर्ष पश्चात इस सड़क निर्माण कार्य को अंजाम तक पहुंचाया गया। जिसका यूपीएससी वसुंधरा प्रह्लादगढ़ी केंद्र की इनचार्ज डॉक्टर सिंधु जी सड़क निर्माण के उपरांत सड़क का शुभारंभ कर लोगों के आवागमन को हरी झंडी दिखाई।

शुभारंभ कार्यक्रम में अनिल अग्रवाल प्रभाकर द्विवेदी, एम.एन झा, मधुकांत ईश्वर, के.पी सिंह, नत्थू सिंह, प्रमोद अस्थाना, डॉक्टर प्रवीण, पंकज त्यागी, अनिल अग्रवाल, अशोक त्यागी, तपन भारती, अंजली सूद, परवेज आलम, आर.पी सिंह, संजय बिष्ट, कमल किशोर, अरुण जैन, सन्तोष भटनागर आदि उपस्थित रहें। वहीं हाल ही में सेक्टर 16बी स्थित नाली एवं सड़क निर्माण कार्य पूर्ण किया ग या। जिसके बाद लोगों ने निगम पार्षद श्री अरविंद चौधरी चिन्टू जी का धन्यवाद प्रकट किया।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे