ड्यूटी पर तैनात मुख्य राजस्व अधिकारी ने मजदूर संग की बदसलूकी, लात से मारा

ड्यूटी पर तैनात मुख्य राजस्व अधिकारी ने मजदूर संग की बदसलूकी, लात से मारा

प्रतापगढ़ः देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान लाखों की संख्या में मजदूर व अपने गृहनगर की ओर वापसी कर रहे हैं। ऐसे में योगी आदित्यनाथ सरकार इसे लेकर पूरी तरह से सतर्क है। उन्होंने अधिकारियों को साफ निर्देश दिया है कि किसी भी श्रमिक को कोई दिक्कत न हो या उनके साथ बदसलूकी न हो। CM की हिदायत के बावजूद कुछ अधिकारी सुधरने को तैयार नहीं हैं। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में मजदूर के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है।

दरअसल, बीते शनिवार को मुंबई से श्रमिक स्पेशल ट्रेन प्रतापगढ़ जंक्शन पर पहुंची थी। यहां से श्रमिकों की स्क्रीनिंग करने के बाद अपने घरों के लिए बसों द्वारा रवाना किया जा रहा था। सभी बस में चढ़ रहे थे, इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात मुख्य राजस्व अधिकारी राम यादव ने अपना गुस्सा निकालते हुए एक श्रमिक को लात मार दी। सीआरओ ने मजदूर पर बेवजह लात मारी।

वहीं, इस पूरे मामले का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी डॉ. रूपेश कुमार ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि अधिकारी को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे