योगी सरकार ने दीपोत्सव मेलों का आयोजन कर धर्म क्षेत्र में आस्थाओं को बल प्रदान किया: रूद्र मिश्रा

योगी सरकार ने दीपोत्सव मेलों का आयोजन कर धर्म क्षेत्र में आस्थाओं को बल प्रदान किया: रूद्र मिश्रा
  • दीपावली मेले में शिविर का उदघाटन करते बलदेव नाथ ओधडवीर

देवबंद [24CN]: नगर में पहली बार देवीकुंड मैदान में लगे साप्ताहिक दीपावली मेले मैं हिंदू जागरण मंच द्वारा जन सहायता शिविर लगाया गया। शिविर में निशुल्क शीतल जल, भोजन, चिकित्सा सहायता, विश्राम आदि की व्यवस्था उपलब्ध रहेंगी और शिविर में तैनात राष्ट्र रक्षक हर समय श्रद्धालुओं की मदद करने का काम करेंगे। शिविर का उद्घाटन महंत श्री गोरख धुना ग्यारह मुखी महादेव बाबा बलदेव नाथ औघड़ पीर, द्वारा फीता काटकर किया गया।

इस अवसर पर मंच के प्रांतीय अध्यक्ष ठाकुर सुरेंद्र पाल सिंह एडवोकेट ने नारियल तोड़कर, जिला मंत्री दीपक ने दीप प्रज्वलित कर शिविर की सेवा भाव का शुभारंभ किया। नगर अध्यक्ष रूद्र मिश्रा, उपाध्यक्ष अपूर्व शर्मा, देहात मंडल प्रभारी सुनील सिसोदिया ने सयुंक्त रूप से कहा कि योगी सरकार द्वारा दीपोत्सव मेलों का आयोजन करके धर्म क्षेत्र में आस्थाओं को बल प्रदान किया है। इस अवसर पर राघव धीमान, सागर सैनी, अनुज प्रजापति, अजय प्रजापति, अजय कुशवाह, निमित्त जैन, अभिषेक गोयल, अनुज सैनी आदि मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे