खेलों से खिलाड़ियों में राष्ट्रीयता की भावना जागृत होती है- सरदार एस पी सिंह

खेलों से खिलाड़ियों में राष्ट्रीयता की भावना जागृत होती है- सरदार एस पी सिंह
  • स्वास्थ्य के लिए युवा खेल में रूचि रखें- जे के गौड़

ग़ाज़ियाबाद [24CN] : डिस्ट्रिक्ट बास्केटबॉल एसोसिएशन गाज़ियाबाद के तत्वाधान में दो दिवसीय प्रथम स्वर्गीय श्रीमति सुदर्शन – स्वर्गीय श्री यशपाल दीवान मेमोरियल U-19 3X3 बास्केटबॉल टूर्नामेंट 2021 का आयोजन 3 और 4 अक्टूबर को जेo केo जीo इंटरनेशनल स्कूल इंदिरापुरम में किया गया I इस टूर्नामेंट का आयोजन श्री सुनीत दीवान (वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज़िला बास्केटबॉल एसोसिएशन गाज़ियाबाद) जी ने अपने पूजनीय माता जी एवं पिता जी की स्मृति में कराया था I इस टूर्नामेंट को संपन्न कराने में श्री सुनीत दीवान के सुपुत्र श्री विक्रम दीवान जी का भी विशेष योगदान रहा I

श्री विक्रम दीवान जी द्वारा इस टूर्नामेंट को प्रायोजित किया गया था I टूर्नामेंट का उद्घाटन श्री सुनीत दीवान जी द्वारा उनके माता जी एवं पिता जी की तस्वीर के आगे दीप प्रज्वलित कर उन्हें श्रदांजलि देकर किया गया I बास्केटबॉल खेल और खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के लिए इस टूर्नामेंट में किसी भी खिलाडी और टीम से किसी भी तरह की फीस नहीं ली गई I यह टूर्नामेंट पूर्ण रूप से निशुल्क था I खिलाडियों, रेफरी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के जलपान एवं खाने की व्यवस्था श्री सुनीत दीवान एवं उनके सुपुत्र श्री विक्रम दीवान जी द्वारा की गई I

इस टूर्नामेंट प्रत्येक खिलाडी, रेफरी और प्रतिभागी टीम के सभी कोचों को टी-शर्ट वितरित की गई I इस टूर्नामेंट में बालक वर्ग में 18 एवं बालिका वर्ग में 6 टीमों ने प्रतिभाग किया I बालक वर्ग में यह टूर्नामेंट नाकआउट और बालिका वर्ग में लीग कम नाकआउट आधार पर खेली गयी I टूर्नामेंट में पहले दिन बालक वर्ग में 14 और बालिका वर्ग में 08 मैचों खेले गये I टूर्नामेंट के दूसरे दिन बालिका वर्ग का फाइनल व् बालक वर्ग के सेमी फ़ाइनल एवं फ़ाइनल मैच खेले गये I बालिका वर्ग का फाइनल मैच स वी ऍम बालर्स और पाइवोट अकादमी के मध्य खेला गया I

जिसमें स वी ऍम बालर्स की टीम विजयी रही I बालक वर्ग का फ़ाइनल मैच एस्पेरतो अकादमी और जे एस एस ए ‘ए’ के मध्य खेला गया जिसमें एस्पेरतो अकादमी की विजयी रही I टूर्नामेंट में बालक वर्ग के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी का ख़िताब एस्पेरतो अकादमी के समीर मल्होत्रा को और बालिका वर्ग में स वी ऍम बालर्स की अरुणिमा चौहान को दिया गया I

इस टूर्नामेंट का समापन 4 अक्टूबर को समारोह के मुख्य अतिथि श्री जेo केo गौड़ जी (चेयरमैन जेo केo जीo ग्रुप आफ़ इंस्टीट्यूशन) की अध्यक्षता में हुआ, श्री गौड़ ने कहा कि युवाओं को स्वस्थ रहने के लिए खेलों में रूचि रखनी चाहिए। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सरदार एस पी सिंह , उपाध्यक्ष-मौलाना आज़ाद एजुकेशन फाउंडेशन ( अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय – भारत सरकार ) ने कहा कि युवाओं को स्वस्थ रहने के लिए खेलों में भाग अवश्य लेना चाहिए, इस प्रकार के आयोजनों से राष्ट्रीयता व साम्प्रदायिक सद्भाव की भावना भी खिलाड़ियों में आती है । श्री अभिनव प्रकाश ( अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट/हाई कोर्ट व् राष्ट्रीय खिलाडी टेबल टेनिस ), मोहम्मद रियाज़ कुरैशी ( सदस्य अल्पसंख्यक एनo सीo पीo दिल्ली ),डॉo करुण कुमार गौड़ (डायरेक्टर जेo केo जीo इंटरनेशनल स्कूल विजय नगर, अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट बास्केटबॉल एसोसिएशन गाज़ियाबाद) आदि सम्मानित अतिथि उपस्थित थे I

इस टूर्नामेंट को संपन्न कराने में श्री वरुण गौड़ डायरेक्टर जेo केo जीo इंटरनेशनल स्कूल इंदिरापुरम और उनके स्कूल स्टाफ का भी पूर्ण सहयोग रहा I डॉo करुण कुमार गौड़ (डायरेक्टर जेo केo जीo इंटरनेशनल स्कूल विजय नगर, अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट बास्केटबॉल एसोसिएशन गाज़ियाबाद) एवं सचिव श्री नीरज शर्मा का भी इस टूर्नामेंट को संपन्न कराने विशेष योगदान था I अंत में श्री सुनीत दीवान जी द्वारा उपस्थित सभी सम्मानित अतिथियों,खिलाडियों एवं रेफरी का धन्यवाद किया गया प्रत्येक वर्ष इस टूर्नामेंट का आयोजन कराये जाने की घोषणा भी की गई I

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे