मस्जिद के लिए दान की जमीन, सिख समाज ने चेयरमैन जहीर फारूकी को सौंपे जमीन के कागज

मस्जिद के लिए दान की जमीन, सिख समाज ने चेयरमैन जहीर फारूकी को सौंपे जमीन के कागज

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में सिख समाज के सुखपाल सिंह बेदी ने अपने परिवार और समाज के सामने भरे मंच से एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने पुरकाजी चेयरमैन जहीर फारूकी को मंच पर बुलाकर लिखित में जमीन सौंपते हुए चेयरमैन से इस जगह पर मस्जिद बनवाने की अपील की।

चेयरमैन जहीर फ़ारूकी ने गुरुनानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व पर दूर-दूर से आए सभी मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि सुखपाल बेदी ने नफरत के इस दौर में आपसी भाईचारे की मिसाल कायम की है, जिसकी देश को सख्त जरूरत है। उन्होंने कहा कि यह हम सबके लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। कहा कि आज देश को इनके जैसे व्यक्तियों की सख्त जरूरत है।

मुस्लिम समाज ने कीर्तन यात्रा का स्वागत किया
पुरकाजी गुरुद्वारे से निकाली गई गुरु ग्रंथ साहेब कीर्तन यात्रा का रास्ते में पूर्व सभासद के आवास पर मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान बशारत खान, पूर्व सभासद आजाद फरीदी, वसीम फरीदी, फरमान फरीदी, सलमान फरीदी, नईम फरीदी, गुलजार फरीदी, शेर खान फरीदी, गुलबहार फरीदी आदि लोग मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे