Nisarga Cyclone in Maharashtra: 129 साल में मुंबई में ऐसा तूफान, देखें निसर्ग के सबसे डरावने वीडियोज और फोटोज

Nisarga Cyclone in Maharashtra: 129 साल में मुंबई में ऐसा तूफान, देखें निसर्ग के सबसे डरावने वीडियोज और फोटोज
चक्रवात तूफान ‘निसर्ग’ महाराष्ट्र पहुंच चुका है। अलीबाग और रत्नागिरी में उसने तबाही मचानी शुरू भी कर दी है। हवाओं की रफ्तार इस दौरान 120 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 129 साल बाद मुंबई में चक्रवात आया है। मुंबई में करीब 5 घंटों तक यानी शाम 6 बजे तक इसका असर रहेगा। इसकी वजह से मुंबई एयरपोर्ट को शाम 7 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है। निसर्ग की कुछ डरावनी तस्वीरें और वीडियोज (nisarga cyclone videos) सामने आए हैं देखिए।

उखड़ गए कई पुराने और मजबूत पेड़, गाड़ियों को नुकसान

नरीमन पॉइंट को देखें तूफान ने कैसे झकझोरा

जब लोगों के सामने जड़ से उखड़ा इतना बड़ा पेड़ (नवी मुंबई)

देखते-देखते उड़ा इतना बड़ा छप्पर

महाराष्ट्र में निसर्ग का तांडव शुरू, देखें वीडियो

महाराष्ट्र में निसर्ग का तांडव शुरू, देखें वीडियो

महाराष्ट्र में निसर्ग का तांडव शुरू, देखें वीडियोCyclone Nisarga Video: 120 किमी/घंटे की रफ्तार के साथ तूफान निसर्ग महाराष्ट्र के अलीबाग तट से टकरा गया है। अलीबाग में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश शुरू हो गई है। कई जगह पेड़ उखड़कर गिरे पड़े हैं।

देखिए चक्रवात निसर्ग की ताकत

निसर्ग से जुड़े हेल्पलाइन नंबर

तूफान में टूटा पेड़, टैक्सी पर गिरा

निसर्ग चक्रवात: क्या करें क्या नहीं

अलीबाग में निसर्ग से तबाही का मंजर

NBT

जरा हवाओं की आवाज सुनें

हवाएं इतनी तेज की उड़ गई पूरी छत

रत्नागिरी में फंस गया था जहाज

किसी तरह किनारे लाया गया फंसा जहाज

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे