नकुड में नगर पालिका चुनाव का मतदान शंातिपूर्ण ढंग से संपन्न

नकुड में नगर पालिका चुनाव का मतदान शंातिपूर्ण ढंग से संपन्न
  • मतदान के दौरान बूथो पर लगी लाईने

नकुड [इंद्रेश]। नकुड में नगर पालिका चुनाव का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया है। शाम पंाच बजे तक औसत मतदान 72.22 फिसदी रहा । माना जा रहा है कि शाम छः तक औसत मतदान 80 फिसदी तक पहुच सकता है।

सुबह से ही मुस्लिम बहुल बूथो पर मतदाताओ की लंबी कतार लग गयी थी। जबकि ंिहदु बहुल बूथो पर सुबह मतदान धीमा रहा । पंरतु इन बूथो पर मतदान लगातार चलता रहा। सुबह ग्याहर बजे तक औसत मतदान 39 फिसदी था। जो धीरे धीरे बढता रहा। नगर पालिका परिसर मे बनाये ंिपंक बूथ सुबह से मतदान धीमा चला। इस बूथ पर कुछ लोग पुलिसकर्मियो पर मतदाताओ को परेशान करने के आरोप भी लगाते देखे गये।

भाजपा प्रत्याशी व साहिल मे हुई कहासुनी
नगर पालिका परिसर में मतदाता की पहचान के मामले में भाजपा प्रत्याशी शिवकुमार गुप्ता व युवा नेता साहिल खान के बीच हल्की कहासुनी भी हुई। साहिल खान ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी एक मतदाता से गाली गलौच कर रहे थे। उन्होने उन्हे रोकने का प्रयास किया तो हल्की होट टाकिंग हुई।

हांलाकि कुल मिलाकर नगर मे मतदान शांतिपूर्ण समंन्न हो गया। निर्दलीय प्रत्याशी खालिद खान व भाजपा ने एक दुसरे पर फर्जी मत डलवाने के आरोप लगाये मतदान के दौरान प्रशासन व पुलिस अधिकारियो की चुस्त नजर आया। कंही कोई अप्रिय घटना नंही हुई। रामलीला भवन मे बने मतदान केंद्र पर बिना किसी रूकावट के मतदान संपन्न हुआ। वंही केएलजीएम इंटर कालेज व प्राथमिक पाठशाला न0 1 व दो मे भी मतदान शांनिपूर्ण रहा। अरबी मदरसे में सुबह से ही मतदाताओ की लंबी कतारे लगी रही। पंरतु यंहा दुपहर बाद बूथ खाली नजर आये।

सरदार योगेंदर सिंह ने व्हील चैयर पर आकर किया मतदान
नगर पालिका मेब ने पिंक बूथ पर सरदार योगेंद्र सिंह ने व्हील चैयर पर आकर मतदान किया। नब्बे वर्षीय सरकार योंगेंदर सिंह बिमार है। जो चल नंही सकते । परंतु उन्होने व्हील चैयर पर आकर मतदान कर अपने कर्तव्य को निभाया।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे