नकुड मे तीन सौ से अधिक को लगायी गयी वैक्सीन, सामने आये साईड इफेक्ट

  • नकुड में दो दिनों मे तीन सौ से अधिक कोरोना वारियर को वैक्सीन दी गयी।

नकुड [इंद्रेश त्यागी] सीएचसी प्रभारी डा0 अमन गोपाल ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को 178 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया ग या। गौरतलब है कि सीएचसी पर गुरूवार से वैक्सीनेशन का काम शुरू हुआ है। गुरूवार को आंगनबाडी कार्यकत्रियों का वैक्सीनेशन हुआ था। उनमे से कुछ महिलाओं को साईड इफेक्ट देखने को मिले।
चद्रपालखेडी की आंगनबाडी सुमन त्यागी को वैक्सीनेशन के बाद से बुखार , उल्टी , चक्कर आने व सिरदर्द जैसे लक्षण उत्पन्न हुए । परिजनों ने हेल्पलाईन नंबर पर सूचना दी तो उन्हे सामुदायिक चिकित्साकेंद्र पर दिखाया गया। अब उनकी हालत मे सुधार है। इसी तरह कई अन्य महिलाओं ने भी साईड इफेक्ट की शिकायत की है।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे