मुरादाबादः कोरोना की चपेट में आया स्टेट बैंक का मंडलीय कार्यालय, 72 घण्टे के लिए बंद

मुरादाबादः कोरोना की चपेट में आया स्टेट बैंक का मंडलीय कार्यालय, 72 घण्टे के लिए बंद

मुरादाबादः मुरादाबाद मंडल में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने प्रशासन के होश उड़ा रखे हैं। कोरोना की चपेट में मंडलीय स्टेट बैंक भी आ गया है। बैंक में कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद बैंक अगले 72 घण्टे के लिए बंद कर दिया है।

बता दें कि जिला अदालत, एसएसपी कार्यालय भी कोरोना की जद में आ गए हैं। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 300 के पार पहुंच चुकी है। यही हाल मंडल के अन्य जनपदों का भी है। वहीं मुरादाबाद में अब तक 15 कोरोना मरीजों ने ईलाज के दौरान दम भी तोड़ दिया है, जिला न्यायालय से जुड़े दो कर्मचारियों में संक्रमण पाए जाने के बाद से अदालते अगले दो दिनों तक बन्द कर दी गई वहीं आज सिविल लाइन स्थित स्टेट बैंक के मंडलीय कार्यालय में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अगले 72 घण्टे  के लिए आम ग्राहकों और कर्मचारियो के बन्द कर दिया गया है। बैंक पहुंच रहे लोगों को बैंक के गार्ड ने बाहर से ही वापस भेज दिया।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे