शहीद बीएसएफ जवान का पैतृक गांव जैनपुर में किया गया अंतिम संस्कार

नकुड 2 जून ।बीएसएफ के जवान आदेश को आज उसके पैतृक गांव जैनपुर में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदायी दी गयी।
मणिपुर मे तैनात आदेश का उपचार के दौरान निधन हो गया था। उसके निधन के समाचार से पैतृक गंाव जैनपुर में मातम छा ग या। अंतिम सस्कार के दौरान आयुष मंत्र.ी डा0 धर्मसिंह सैनी, संसाद प्रदीप चैधरी, सपा नेत्री शशीबाला पुडीर ,अनिल डायरैक्टर , रवि सैनी , मोहित सैनी, ब्रिजेष चैधरी, पवन सिंह राठौर सहित कई अन्य राजनीतिक नेताओ ने गांव में पंहुचकर दिंवगत जवान को श्रद्धासुमन अर्पित किये। शहीद जवान को सलामी व राजकीय सम्मान के साथ मुखाग्नि दी गयी।
कोराना के खौफ के बावजूद आदेश के अंतिम संस्कार मे समय आसपास के गंाव से बडी संख्या मे ग्रामीण शामिल हुए।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे