नगर में महर्षि कालूराम की जयंती धूमधाम के साथ मनायी गयी। श्रद्धालुओ ने नगर में महर्षि कालूराम की शोभायात्रा निकाली।

नकुड 9 अप्रैल इंद्रेश। नगर में महर्षि कालूराम की जयंती धूमधाम के साथ मनायी गयी। श्रद्धालुओ ने नगर में महर्षि कालूराम की शोभायात्रा निकाली।

इस मौके पर मौहल्ला चैधरियान मे अ ायोजित कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ नेता बिरेंद्र कश्यप ने कहा कि समाज को एकजुट होने की आवश्यकता है। साथ ही अपने बच्चांे को शिक्षित करना हर मां बाप का कर्तव्य है। कोई भी समाज एकजुट हेाकर ही अपने राजनीतिक व सामजिक हक को प्राप्त कर सकता है।

इस मौके पर खुशीराम कश्यप, जसंवत कश्यप, नीटू भारती , राकनाथ कश्यप, आदि ने कहा कि महर्षि कश्यप के मांर्ग पर चलकर भी समाज विकास कर सकता हैं । इस मौके पर नगर में महर्षि कालूराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। जिसमे महर्षि के जीवन से सबंधित कई झांकिया प्रदर्शित की गयी थी। शोभायात्रा के समय मस्जिद से अजान की आवाज आने पर आयोजको ने शोभायात्रा का बेंड बंद करवा दिया। आयोजको के इस कृत्य की नगर मे भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही हैं । शोभायात्रा मौहल्ला चैधरियान मे पूराने गुरूद्वारे से शुरू होकर आर्यसमाज मंदिर, जनकबाजार, सदर बाजार को होती हुई वापस मौहल्ला चैधरियान मे जाकर संपन्न हो गयी।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे