पूर्व CJI रंजन गोगोई का बड़ा आरोप, दीपक मिश्रा पर महाभियोग में समर्थन मांगने आए थे कपिल सिब्बल

पूर्व CJI रंजन गोगोई का बड़ा आरोप, दीपक मिश्रा पर महाभियोग में समर्थन मांगने आए थे कपिल सिब्बल
  • पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में सभी आरोपों के जवाब दिए
  • उन्होंने कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल के आरोपों पर एक बड़ा दावा किया
  • गोगोई ने कहा कि कपिल सिब्बल तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ समर्थन मांगने आए थे

नई दिल्ली: रिटायर्ड चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) और अब राज्यसभा सांसद जस्टिस रंजन गोगोई ने कांग्रेस नेता और सुप्रीम कोर्ट के दिग्गज वकील कपिल सिब्बल पर बेहद सनसनीखेज आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वह 2018 में तत्कालीन चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव में सुप्रीम कोर्ट का समर्थन मांगने उनके घर गए थे। जस्टिस गोगोई के मुताबिक, उन्होंने तब सिब्बल को घर में घुसने नहीं दिया था। गोगोई ने यह दावा हमारे सहयोगी इंग्लिश न्यूज चैनल टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में किया।

सिब्बल ने मांगा था समर्थन
उन्होंने कहा, ‘व्यक्तिगत रूप से कपिल सिब्बल पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं, लेकिन मैं यह जरूर बताना चाहूंगा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस (सुप्रीम कोर्ट के तत्कालीन चार जजों की 18 जनवरी, 2018 की प्रेस कॉन्फ्रेंस) के बाद वो मेरे आवास पर आए थे। उन्होंने तत्कालीन सीजेआई दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर सुप्रीम कोर्ट का समर्थन मांगा था। मैंने उन्हें अपने घर में आने ही नहीं दिया था… तब मैं (सुप्रीम कोर्ट जजों के) वरिष्ठता क्रम में तीसरे नंबर पर था।’

फोन पर ही बता दिया था, क्यों आए थे सिब्बल: गोगोई
जब उनसे पूछा गया कि जब उन्होंने कपिल सिब्बल को घर में घुसने ही नहीं दिया और न उनसे बात ही नहीं हो पाई तो उन्हें पता कैसे चला कि वह क्या कहने के लिए आए थे? इस पर पूर्व चीफ जस्टिस ने कहा, ‘क्योंकि शाम में ही एक फोन आया था और मुझसे कहा गया था कि वह (सिब्बल) इस मुद्दे पर बात करने के लिए मेरे यहां आएंगे। मैंने फोन करने वाले व्यक्ति से कहा कि उन्हें मेरे घर आने की अनुमति मत दीजिए।’

ऐसा सोचने वाले देश के दुश्मन: गोगोई
दरअसल, जस्टिस गोगोई ने राज्यसभा की सदस्यता को सरकार की तरफ से मिला उपहार बताए जाने पर कहा कि ऐसा विचार देश के किसी दुश्मन का ही हो सकता है। इस पर गोगोई को कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल का बयान पढ़कर सुनाया गया। एंकर ने गोगोई से पूछा, ‘क्या आप कपिल सिब्बल को देश का दुश्मन कहेंगे?’ गोगोई ने इसी सवाल के जवाब में ऊपर की बातें बताईं।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे