INDvSL: भारत ने जीती साल की पहली टी-20 सीरीज, आखिरी मैच में श्रीलंका को 78 रन से रौंदा

INDvSL: भारत ने जीती साल की पहली टी-20 सीरीज, आखिरी मैच में श्रीलंका को 78 रन से रौंदा

श्रीलंका को 78 रन से हराकर भारत ने साल की पहली टी-20 सीरीज 2-0 से अपने नाम की। बता दें कि दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था, जबकि दूसरे टी-20 में भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हराया था। आखिरी टी-20 में भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों का बोलबाला रहा।

नमस्कार, अमर उजाला डॉट कॉम में आपका स्वागत है….भारत और श्रीलंका के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाने वाले तीसरे व आखिरी टी-20 लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ…

ऐसी है प्लेइंग XI

भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मनीष पांडे, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी और वाशिंगटन सुंदर।

श्रीलंका: लसिथ मलिंगा (कप्तान), दनुष्का गुणाथिलाका, अविष्का फर्नांडो, कुसल परेरा (विकेटकीपर),ओशादा फर्नांडो, एंजेलो मैथ्यूज, लखन संदकन, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, लाहिरु कुमारा।

टॉस जीतकर श्रीलंका की पहले गेंदबाजी

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में श्रीलंकाई कप्तान लसिथ मलिंगा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

टीम इंडिया में बड़ा बदलाव

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव किया है। कुलदीप यादव, ऋषभ पंत और शिवम दूबे की जगह युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन और मनीष पांडे को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, श्रीलंकाई टीम भी दो बदलाव के साथ उतरी है। एंजेलो मैथ्यूज की टीम में वापसी हुई है।

पांच साल बाद अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेल रहे हैं सैमसन

बता दें कि पांच साल बाद संजू सैमसन कोई अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेल रहे हैं। इससे पहले उन्हें वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाफ टीम में चयन किया गया था, लेकिन वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए थे। निश्चित तौर पर सैमसन के लिए यह खास मौका है। इस मौके को वह बेशक भुनाने की कोशिश करेंगे। सैमसन ने हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ 2015 में अपना आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था।

भारत की बल्लेबाजी शुरू

टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने एक ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 9 रन बना लिए हैं। शिखर धवन 1* और केएल राहुल 6* रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। एक ओवर्स के बाद भारत का स्कोर 9/0 

दो ओवर्स के बाद भारत का स्कोर 22/0

इस ओवर में भारत के खाते में 13 रन आए। ओवर की तीसरी गेंद पर धवन का कैच ड्रॉप हुआ। मैथ्यूज थोड़ा नाराज जरूर हुए। ओवर में तीन शानदार चौके लगे। शिखर धवन 6* और केएल राहुल 14* रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 

तीन ओवर्स के बाद भारत का स्कोर 26/0

भारत ने इस मैच में शानदार शुरुआत की है। दोनों सलामी बल्लेबाज फॉर्म में नजर आ रहे हैं। तीसरे ओवर में केवल 4 रन आए। शिखर धवन 7* और केएल राहुल 16* रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

चार ओवर्स के बाद भारत का स्कोर 26/0

बेहतरीन शुरुआत करते हुए भारत ने चार ओवर्स के बाद बिना किसी नुकसान के 39 रन बना लिए हैं। शिखर धवन 12* और केएल राहुल 12* रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।  

भारत का स्कोर 50 के पार

पांच ओवर का खेल हो चुका है। इस ओवर में भारत के खाते में 13 रन आए। दोनों बल्लेबाज शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। शिखर धवन 21* और केएल राहुल 28* रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। पांच ओवर्स के बाद भारत का स्कोर 52/0

छह ओवर्स के बाद भारत का स्कोर 63/0

यहां श्रीलंका को विकेट की तलाश है। दोनों बल्लेबाजों के बीच अभी तक 63 रनों की साझेदारी हो चुकी है। दो क्रीज पर डटे हुए हैं। इस ओवर में भारत के खाते में 11 रन आए। शिखर धवन 30* और केएल राहुल 30* रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 

सात ओवर्स के बाद भारत का स्कोर 72/0

इस ओवर में भारत के खाते में केवल नौ रन आए। शिखर धवन 37* और केएल राहुल 31* रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 

विकेट की तलाश में श्रीलंका

किसी भी हाल में श्रीलंका को धवन और राहुल की इस जोड़ा को तोड़ना होगा। आठवें और नौवें ओवर में भारत के खाते में क्रमशः चार और छह रन आए। शिखर धवन 41* और केएल राहुल 36* रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। नौ ओवर्स के बाद भारत का स्कोर 82/0। 

10 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर 92/2

इस ओवर में भारत के खाते में 10 रन आए। शिखर धवन 49* और केएल राहुल 38* रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 

पचासा जड़कर धवन आउट

11वें ओवर में भारत को शिखर धवन के रूप में पहला विकेट गिरा। इस ओवर की आखिरी गेंद पर संदकन ने धवन को गुणाथिलाका के हाथों कैच आउट कराया। उन्होंने चोट के बाद वापसी करते हुए पहला अर्धशतक जमाया। धवन ने 36 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की मदद से 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। केएल राहुल 40* संजू सैमसन 6* रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 11 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर 103/1

धवन के बाद सैमसन के रूप में भारत को दूसरा झटका

12वें ओवर की तीसरी गेंद पर भारत को संजू सैमसन के रूप में दूसरा झटका लगा। वह आते ही छक्के की अपनी पारी की शुरुआत की, लेकिन ज्यादा देर तक पिच पर नहीं टिक पाए। वानिंदु हसरंगा ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया। 12 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर 112/2

13वें ओवर में लड़खड़ाई भारतीय टीम, गिरे दो विकेट

12.3 ओवर में टीम इंडिया को केएल राहुल के रूप में तीसरा झटका लगा। संकदन ने उन्हें स्टंप आउट कराया। राहुल 36 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर श्रेयस अय्यर (4) को संकदन ने अपना शिकार बनाया। 13 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर 123/4

14 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर 130/4

इस ओवर में भारत के खाते में केवल सात रन आए। इससे पहले ओवर में टीम इंडिया के दो विकेट गिरे थे। विराट कोहली 3* और मनीष पांडे 6* रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

15 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर 138/4

15 ओवर का खेल खत्म हो चुका है। पिछले दो ओवर में भारतीय पारी थोड़ी सी लड़खड़ा गई। इस ओवर में भारत के खाते में आठ रन आए। विराट कोहली 8* और मनीष पांडे 9* रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

17 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर 158/4

कप्तान विराट और मनीष पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। 16वें और 17वें ओवर में भारत के खाते में क्रमशः 4 और 16 रन आए। विराट कोहली 25* और मनीष पांडे 12* रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

श्रीलंका की वापसी, 18वें ओवर में गिरे भारत के लगातार दो विकेट

18वें ओवर में भारतीय टीम के लगातार दो विकेट गिरे। 17.3 और 14.4 ओवर मं क्रमशः विराट कोहली (26/रनआउट) और वॉशिंगटन सुंदर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। सुंदर का शिकार लाहिरु कुमारा ने किया। 18 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर 167/6

श्रीलंका को जीत के लिए मिला 202 रन का लक्ष्य

भारत ने आखिरी और निर्णायक टी-20 मुकाबले में श्रीलंका के सामने जीत के लिए 202 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हराकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए। भारत की तरफ से शिखर धवन (52) और केएल राहुल (54) ने अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि विराट कोहली ने 26 रनों का योगदान दिया। मनीष पांडे 31* और शार्दुल ठाकुर 22* रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं, श्रीलंका की तरफ से लखन संदकन ने तीन जबकि वानिंदु हसरंगा और लाहिरु कुमारा ने एक-एक विकेट झटके।

श्रीलंका की बल्लेबाजी शुरू और गिरा पहला विकेट

भारत के 201 रन के जवाब में श्रीलंका की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने खबर लिखे जाने तक एक ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान के पांच रन बना लिए हैं। इस ओवर की आखिरी गेंद पर बुमराह ने दनुष्का गुणाथिलाका (1) को वॉशिंगटन सुंदर के हाथों कैच आउट कराकर टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई। एक ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 5/1

श्रीलंका की खराब शुरुआत, दो ओवर में दो गिरे विकेट

दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो (9) को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कराया। दो ओवर्स के बाद श्रीलंका का स्कोर 11/2

श्रीलंका को लगा तीसरा झटका

श्रीलंका की पारी बिल्कुल लड़खड़ाती नजर आ रही है। चौथे ओवर की पहली गेंद पर ओशादा फर्नांडो (2 रन) रनआउट हो गए। चार ओवर्स के बाद श्रीलंका का स्कोर 15/3

पांच ओवर्स के बाद श्रीलंका का स्कोर 26/3

खराब शुरुआत के बाद इस ओवर में श्रीलंका के खाते में दो चौके के साथ 11 रन आए। एंजेलो मैथ्यूज 5* और कुसल परेरा 7* रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 

नवदीप के यॉर्कर से परेरा बोल्ड

छठे ओवर की पहली गेंद पर तेज गेंदबाजी नवदीप सैनी ने कुसल परेरा (7) को खतरनाक यॉर्कर डालकर बोल्ड किया। परेरा के रूप में श्रीलंका को चौथा झटका लगा। छह ओवर्स के बाद श्रीलंका का स्कोर 35/4

श्रीलंका का स्कोर 50 के पार

मैथ्यूज और डि सिल्वा की जोड़ी श्रीलंका के स्कोर को आगे बढ़ा रही है। एंजेलो मैथ्यूज 23* और धनंजय डि सिल्वा 21* रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। नौ ओवर्स के बाद श्रीलंका का स्कोर 67/4

10 ओवर्स के बाद श्रीलंका का स्कोर 78/4

इस ओवर में श्रीलंका के खाते में 11 रन आए। दोनों बल्लेबाज पिच पर टिके हैं। भारतीय गेंदबाजों को इस जोड़ी को तोड़ना होगा। एंजेलो मैथ्यूज 24* और धनंजय डि सिल्वा 31* रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

श्रीलंका की आधी टीम लौटी पवेलियन

12वें ओवर की दूसरी गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर ने एंजेलो मैथ्यूज को मनीष पांडे के हाथों कैच आउट कराकर श्रीलंका को पांचवां झटका दिया। वह 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।12 ओवर्स के बाद श्रीलंका का स्कोर 96/5

14वें ओवर में श्रीलंका दो विकेट गिरे

14वें ओवर की तीसरी गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने दासुन शनाका (9) को अपना शिकार बनाया। खुद की गेंद पर कैच लेते हुए शार्दुल ने उन्हें पवेलियन भेजा। इसके बाद इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर वानिंदु हसरंगा रन आउट हो गए। 14 ओवर्स के बाद श्रीलंका का स्कोर 111/7

श्रीलंका की तरफ से डि सिल्वा ने जड़ा अर्धशतक

धनंजय डि सिल्वा ने 14.3 ओवर में दो रन के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। 31 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की मदद से उन्होंने अपनी फिफ्टी पूरी की। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर सुंदर ने एक और विकेट चटकाए हुए संदकन (1) को अपना शिकार बनाया। 15 ओवर्स के बाद श्रीलंका का स्कोर 118/8

अर्धशतक जड़कर डि सिल्वा आउट

16वें ओवर की तीसरी गेंद पर नवदीप सैनी ने डि सिल्वा को बुमराह के हाथों कैच आउट कराकर श्रीलंका को नौवां झटका दिया। डि सिल्वा ने 36 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

श्रीलंका को 78 रन से हराकर भारत ने जीती टी-20 सीरीज

टीम इंडिया ने आखिरी मुकाबले में श्रीलंका को 78 रन से हराकर तीन मैचों टी-20 सीरीज 2-0 से अपने नाम की। टॉस हराकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम 15.5 ओवर में 123 पर ऑलआउट हो गई। भारत की तरफ से शिखर धवन (52) और केएल राहुल (54) ने अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि विराट कोहली (26) मनीष पांडे (31*) और शार्दुल ठाकुर 22* रन रनों का योगदान दिया। वहीं, गेंदबाजी में भी भारतीय गेंदबाजों का बोलबाला रहा। भारत की तरफ से सैनी ने तीन, सुंदर और शार्दुल ने दो-दो, जबकि बुमराह ने एक विकेट झटके। वहीं, श्रीलंका की ओर से धनंजय डि सिल्वा ने 57 रन बनाए। इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए शार्दुल ठाकुर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। शार्दुल ने गेंदबाजी में दो विकेट, जबकि बल्लेबाजी में नाबाद 22 रन बनाए। वहीं, नवदीप सैनी को मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया। सैनी ने दोनों टी-20 में कुल मिलाकर 46 (18+28) देकर पांच विकेट (2+3) झटके।
व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे