नोडयुज के नाम पर हो रही अवैध उगाही पर क्षेत्र मे रोष

  • त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये आवश्यक नोडयुज को जारी करने मे जमकर अवैध वूसली हो रही हैं ।

नकुड [इंद्रेश त्यागी] त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन पत्रों के लिये निर्वाचन आयोग ने ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत व जिलापंचायत से अदेय प्रमाण पत्र आवश्यक किये है। पंरतु नकुड विकास खंड कार्यालय में नामांकन पत्र भरने वाले प्रत्याशियो से जलकर , एलडीबी बैंक, किसान साधन सहकारी समितियो से भी अदेय प्रमाण मांगे जा रहे है। क्रांति सेना के राष्टरीय उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह सिरोही ने आरोप लगाया कि विकास खंड परिसर में जलकर व शोचालय प्रमाणपत्रों के नाम पर जमकर उगाही की जा रही हैं । जबकि निर्वाचन आयोग ने इन प्रमाणपत्रों की मांग भी नंही की है।

गौरतलब है कि गुरूवार को विकास खंड परिसर में क्ष़़त्र पंचायत के नोडयूज में हो रही उगाही पर आम लोगो द्वारा आपत्ति करने पर उपजिलाधिकारी हिमांशु नागपाल ने स्वंय मौके पर जाकर उगाही बंद करने के निर्देश दिये थे । परंतु एसडीएम के जाते ही क्षेत्र पंचायत के नोडयुज जारी कर रही विंडो को बंद कर दिया गया। जबकि इस विंडो के सामने दर्जनों लोगो की लाईन लगी थी। पंचायत चुनाव के नामांकन मे विभिन्न दस्तावेजो के नाम पर की जा रही उगाही से क्षेत्र वासियो मे गहरा रोष है। उन्होने जिलाधिकारी से इस अवैध उगाही को बंद कराने की मांग की हैं ।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे