मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने सौंपा ज्ञापन

देवबंद। किसान न्याय मोर्चा से जुड़े किसानों ने बारिश व ओलावृष्टि से हुए फसलों के नुकसान को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन देवबंद के उपजिलाधिकारी को सौंपकर किसानों को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की।

किसान न्याय मोर्चा के पदाधिकारी अध्यक्ष ठा. रणवीर सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में देवबंद के उपजिलाधिकारी कार्यालय पर एकत्र हुए जहां उन्होंने एसडीएम संजीव कुमार को सौंपे ज्ञापन में बताया कि बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। गेहू, सरसो, चना, मसूर आदि फसलों को काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने सरकारी स्तर पर फसलों के नुकसान का सर्वे कराकर सरकार को भेजे जाने, प्रधानमंत्री फसल बीमा का तुरंत लाभ दिलाने, फसलों का शीघ्र मुआवजा दिलाने, सभी किसानों का ऋण माफ किए जाने तथा किसानों के खेत में सड़े गन्ने का सर्वे कराकर तुरंत पर्ची दिलाकर गन्ना आपूर्ति कराने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में जसवंत चौधरी, नरेंद्र सिंह भायला श्रीपाल, सतेंद्र पालीवाल, विक्रम सिंह, रामसिंह सैनी, विनय कुमार आदि शामिल रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे