डोनाल्ड ट्रंप की इस गलती ने जीता भारतीयों का दिल, पूरी बात जानकर आप भी कहेंगे- ‘क्यूट हैं यूएस प्रेजिडेंट’

डोनाल्ड ट्रंप की इस गलती ने जीता भारतीयों का दिल, पूरी बात जानकर आप भी कहेंगे- ‘क्यूट हैं यूएस प्रेजिडेंट’

नई दिल्ली
भारत दौरे पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का गर्मजोशी से स्वागत किया जा रहा है। उसके जवाब में यूएस प्रेजिडेंट भी भारत के प्रति अपने प्रेम को दर्शाने का कोई मौका नहीं गंवा रहे हैं। भारतीयों की ओर से किए गए सम्मान का जवाब ट्रंप ने हिंदी में ट्वीट कर दिया है। हालांकि ट्रंप हिंदी के वाक्य लिखने में गलती कर गए हैं। उनक इस गलती ने हर भारतीय का दिल जीत लिया है। सोशल मीडिया पर हम हिन्दुस्तानी कह रहे हैं कि ‘कितने क्यूट हैं यूएस प्रेजिडेंट’।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अपने भारत दौरे के दौरान हिंदी भाषा में कई ट्वीट किए। इस दौरान उन्होंने हाल ही में एक ट्वीट किया, जिसमें वाक्य विन्यास गलत था और साथ ही यह स्पष्ट रूप से समझ भी नहीं आ रहा था। इससे ऐसा लग रहा है कि इसे इंटरनेट की सहायता से कंवर्ट किया गया है। खास बात यह है कि व्हाइट हाउस और प्रेसिडेंट ऑफ यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका (पोटस) के आधिकारिक ट्विटर हैंडलों ने भी इस ट्वीट को रिट्वीट किया है।

ट्रंप का ट्वीट इस प्रकार है, ‘मैं इसी लिए भारत आया हूं, सद्भावना और प्रेम के साथ ताकि हम अपनी अभिलाषा प्रतीक अपनी सांझेदारी और अविश्वसनीय विस्तार सकें।’

ट्विटर पर इस तरह के अस्पष्ट ट्वीट को देख कई यूजर्स खूब चटखारे लेते दिखाई दिए। सोमवार की शाम किए गए इस ट्वीट से पहले भी ट्रंप ने हिंदी में तीन अन्य ट्वीट किए थे। उन्होंने इससे पहले किए गए एक ट्वीट में अमेरिका शब्द तीन बार लिखा, मगर तीन में से दो बार एक तरीका अपनाया गया, वहीं तीसरी बार अलग तरीके से अमेरिका लिखा गया।

यह ट्वीट इस प्रकार है, ‘प्रथम महिला और मैं इस देश के हर नागरिक को एक सन्देश देने के लिए दुनिया का 8000 मील का चक्कर लगा कर यहां आये हैं। अमेरिका भारत को प्रेम करता है – अमेरिका भारत का सम्मान करता है – और अमरीका के लोग हमेशा भारत के लोगों के सच्चे और निष्ठावान दोस्त रहेंगे।’

इस ट्वीट में दो बार ‘अमेरिका’ जबकि एक बार ‘अमरीका’ लिखा गया है। ट्रंप द्वारा किया गया एक अन्य ट्वीट है, ‘अमेरिका और भारत अपने देशों को मजबूत बनाएंगे, अपने लोगों को सम्पन्न बनाएंगे, बड़े सपने देखने वालों को और बड़ा बनाएँगे और अपना भविष्य पहले से कहीं अधिक उज्जवल बनाएंगे… और यह तो शुरुआत ही है।’

ट्रंप ने भारत पहुंचने से पहले ही हिंदी में ट्वीट करना शुरू कर दिया था। जब वह अमेरिका से भारत के रास्त में थे, तो उन्होंने पहला हिंदी ट्वीट किया। उन्होंने इस ट्वीट में कहा, ‘हम भारत आने के लिए तत्पर हैं। हम रास्ते में हैँ, कुछ ही घंटों में हम सबसे मिलेंगे!’

नमस्ते ट्रंप: आतंकवाद को काबू करने में अमेरिका भारत के साथ

नमस्ते ट्रंप: आतंकवाद को काबू करने में अमेरिका भारत के साथअहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम के दौरान अपने भाषण में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा कि अतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका भारत के साथ खड़ा है। साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिका को भारत का प्रमुख रक्षा सहयोगी होना चाहिये। उन्होंने कहा कि अमेरिका और भारत दोनों आतंक से प्रभावित हैं। साथ ही कहा कि हर एक देश को अपनी रक्षा करने का अधिकार है और उनकी सरकार ने किस आईएसआईएस, अल बगदादी को खत्म किया इसका ज़िक्र ट्रंप ने किया।

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति हिंदी में ही नहीं, बल्कि अंग्रेजी में भी गलत व्याकरण प्रयोग करने के लिए जाने जाते हैं। एक रिपोर्ट में बताया गया कि जबसे ट्रंप ने राष्ट्रपति का पद संभाला है, तब से वह 188 बार व्याकरण संबंधी गलतियां कर चुके हैं। सीएनएन ने फैक्टबा डॉट एसई के हवाले से बताया कि ट्रंप औसतन हर पांच दिन में ट्विटर पर एक गलती करते हैं।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे