पश्चिमी यूपी में कोरोना का कहर जारी, सहारनपुर में आज मिले, 64 संक्रमित शामली में 30 की रिपोर्ट आई पाॅजिटिव

कोरोनावायरस का कहर पश्चिमी यूपी में अभी कम नहीं हुआ है। सहारनपुर में शनिवार को चार पुलिस कर्मियों सहित 36 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वहीं मुजफ्फरनगर में 11, बिजनौर में 20, बागपत में 00 और शामली में 30 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सभी मरीजों को कोविड 19 अस्पतालों में भर्ती किया गया है। उनके परिजनों को क्वारंटीन कर सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

सहारनपुर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने जनपद में आठ थाना क्षेत्रों के 19 स्थानों पर कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति पाने वाले स्थानों को चिन्हित कर हॉटस्पॉट घोषित किया। उन्होंने बताया कि जिले में 31 जुलाई तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 997 पहुंच गई है।

जिलाधिकारी ने शनिवार को आदेश कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिन स्थानों को हॉटस्पॉट घोषित किया। उनमें थाना बड़गांव क्षेत्र का गांव मिर्जापुर, थाना कोतवाल नगर क्षेत्र में न्यू बस्ती एवं न्यू माधो नगर, थाना कोतवाली देहात क्षेत्र का दूधली बुखारा, थाना मंडी क्षेत्र के तहत शिवपुरी मंडी, गणपत सराय, टोली अज्जामन निकट अपेक्षा प्रिंटिग प्रेस एवं महेंदी सराय मजीद भट्टे वाली गली नंबर चार, थाना कुतुबशेर क्षेत्र के अंतर्गत प्रकाश लोक कॉलोनी एवं मिगलानी बिल्डिंग, थाना चिलकाना क्षेत्र के तहत सोमदत्त के पास वाली गली छोटी पठेड, रघुनाथपुर, थाना जनकपुरी क्षेत्र के नंद वाटिका एवं गली नंबर तीन, अमरदीप कॉलोनी, थाना सदर बाजार क्षेत्र के मकान नंबर यू/4 वाली गली, हकीकतनगर, गली नंबर दो विनोद विहार, मनोहरपुर (हसनपुर चौकी के पास), गली नंबर तीन पवन विहार, जेजे पुरम, लक्ष्मीपुरम, गलीरा चौक ( मोल्हू की कोठी के पास) और मकान नंबर 242 शिव विहार को हॉटस्पॉट घोषित किया।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे