कश्मीर में तैनात केंद्रीय बल के ऐसे जवानों को मिलेगा दोगुना एचआरए, केंद्र ने दी मंजूरी

कश्मीर में तैनात केंद्रीय बल के ऐसे जवानों को मिलेगा दोगुना एचआरए, केंद्र ने दी मंजूरी

केंद्र सरकार ने कश्मीर घाटी में तैनात केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के उन जवानों को डबल ‘हाउस रेंट अलाउंस’ (एचआरए) देने का निर्णय लिया है, जिनके परिवार अभी तक उनकी पहले हुई तैनाती वाली लोकेशन पर रह रहे हैं। ऐसे जवानों को उनकी बेसिक सेलरी का 16 फीसदी अतिरिक्त एचआरए मिलेगा।

इतना ही नहीं, मौजूदा समय में ये जवान कश्मीर घाटी में जहां भी तैनात हैं, वहां के हिसाब से जो एचआरए दिया जाता है, वह भी इन्हें मिलता रहेगा। मतलब ये जवान डबल एचआरए के हकदार होंगे। यह अतिरिक्त एचआरए 31 दिसंबर तक लिया जा सकेगा। इसके बाद यह योजना स्वत: ही आगे के लिए रिन्यू हो जाएगी। इसके लिए गृह मंत्रालय अलग से नए आदेश जारी नहीं करेगा।

गृह मंत्रालय ने फरवरी में बढ़ाया था जोखिम और कठिनाई भत्ता

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे