बाबरी मस्जिद पक्षकार इकबाल अंसारी बोले, आज खत्म हो जाएगा हिंदू-मुस्लिम विवाद
बाबरी मस्जिद पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हिंदू-मुस्लिम विवाद का अंत हो जाएगा। इसके साथ ही अंसारी ने अदालत के हर फैसले को अमन-चैन के साथ मानने की बात कही है।
अंसारी ने कहा कि आज आने वाले फैसले से हिंदू-मुस्लिम विवाद का अंत हो जाएगा। अंसारी का कहना है कि शिखर अदालत जो भी फैसला करेगी, हमें मान्य होगा।
फैसले के मद्देनजर अंसारी ने कहा कि सभी नेता और समाज के प्रतिनिधित्व करने वाले वर्ग यही संदेश दे रहे हैं कि अदालत का फैसला माना जाएगा और उस फैसले को लेकर कोई भी ऐसी बात न की जाए जिससे किसी को तकलीफ हो।
उन्होंने कहा कि यह कोई जीत-हार का फैसला नहीं है, बल्कि इससे तो दोनों समुदायों के बीच का द्वेष खत्म हो जाएगा।