बी.ए.एम.एस., एम.डी. और एम.एस. के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए आयुर्वेद अक्षरारम्भ 2023 कार्यक्रम का आयोजन

बी.ए.एम.एस., एम.डी. और एम.एस. के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए आयुर्वेद अक्षरारम्भ 2023 कार्यक्रम का आयोजन

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह में आज दिनांक 22-03-2023 को विश्वविद्यालय के जे.पी. माथुर ऑडिटोरियम हॉल में बी.ए.एम.एस., एम.डी. और एम.एस. के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए आयुर्वेद अक्षरारम्भ 2023 कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कुलाधिपति श्री कुंवर शेखर विजेंद्र जी, शोभित विश्वविद्यालय, प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह कुलपति शोभित विश्वविद्यालय गंगोह, प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह कुलसचिव एवं संस्था के केयरटेकर सूफी जहीर अख्तर, डॉ. देवेंद्र नारायण, निदेशक (एच.आर एंड सी.आर), प्रो.(डॉ.) शैलेन्द्र भारद्वाज, डॉ. विकास शर्मा, डीन एकेडमिक ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर एवं पुष्पार्चन के साथ किया। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. नमित वशिष्ट द्वारा किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत बी.ए.एम.एस. में डॉ. मीनाक्षी ने मुख्य अतिथि एवं सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए की, तत्पश्चात विश्वविद्यालय कुलगीत किया गया एवं कार्यक्रम में सरस्वती वंदना एवं धन्वंतरी वंदना हुई। कार्यक्रम में डॉ. मोनिका चौधरी द्वारा बी.ए.एम.एस. पाठ्यक्रम के संदर्भ में व्याख्यान किया गया। तत्पश्चात डॉ. कुशाग्र गोयल ने बी.ए.एम.एस. के सभी छात्रो से कठिन परिश्रम करने हेतु शपथ ग्रहण कराई। तत्पश्चात शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के परीक्षा नियंत्रक प्रो.(डॉ.) वरुण बंसल ने परीक्षा से जुडी विभिन प्रकार की जानकारी एवं परीक्षा प्रारूप पर छात्रों का मार्गदर्शन किया।

इस अवसर पर बी.ए.एम.एस. के प्राचार्य प्रो.(डॉ.) शैलेन्द्र भारद्वाज ने सभी छात्रों को कॉलेज से संबंधित रूपरेखा एवं विश्वविद्यालय के नियमों से छात्रों को अवगत कराया।

इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने सभी प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए उन्हें अनेक शुभकामनाएं दी और उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि सभी विद्यार्थियों को जीवन में एक अच्छे प्रेरणा के साथ आगे बढ़कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए और एक विद्यार्थी जीवन के उद्देश्यों को समझकर कर्तव्यनिष्ठ बनना चाहिए।

तत्पश्चात इस अवसर पर संस्था के केयरटेकर सूफी जहीर अख्तर ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जनमानस के जीवन में आयुर्वेद का बड़ा महत्व है और आयुर्वेद सनातन विज्ञान है व अर्थ, धर्म, काम व मोक्ष सभी आयुर्वेद से संबंधित है। सीनियर प्रोफेसर (डॉ.) एस.के. पाठक ने सभी छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि आयुर्वेद का यही लक्ष्य है कि स्वस्थ व्यक्ति के स्वास्थ्य को बरकरार रखा जाए और बीमार व्यक्ति को प्रत्येक परिस्थिति में ठीक किया जाए।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कुंवर शेखर विजेंद्र जी ने सभी नए छात्र एवं छात्राओं से कहा कि “आयुर्वेद जीवन है”। इसमें अपार संभावनाएं हैं। शोभित विश्वविद्यालय में सीखने के लिए सभी छात्र एवं छात्राओं को समान अवसर दिए जाते हैं बस उनमें सीखने की जिज्ञासा होनी चाहिए। छात्र का यह दायित्व है कि वह अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित करें तथा उस लक्ष्य के प्रति स्वयं को आश्वस्त करें और उसको करने हेतु सुदृढ़ बने तथा  हमें अपने माता-पिता एवं शिक्षक द्वारा बताये गए मार्ग पर निष्ठां एवं सच्चाई के साथ आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ आए अभिभावकों को भी छात्रों की शिक्षा एवं सुरक्षा दोनों ही पक्षों के संदर्भ में आश्वस्त किया।

कार्यक्रम के अंत में प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलाधिपति श्री कुंवर शेखर विजेंद्र जी, कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, संस्था के केयरटेकर सूफी जहीर अख्तर एवं सभी गणमान्यों का धन्यवाद प्रकट किया। उन्होंने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं एवं उनके माता-पिता को उनके बेहतर भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के सभी शिक्षकगण एवं गैर शैक्षिणिक कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे