Asia Cup: विराट कोहली और केएल राहुल की धमाकेदार वापसी, भारतीय टीम का ऐलान

Asia Cup: विराट कोहली और केएल राहुल की धमाकेदार वापसी, भारतीय टीम का ऐलान
  • उम्मीद की जा रही थी कि विराट कोहली और केएल राहुल एशिया कप में टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा होंगे, हुआ भी वैसा ही. बड़ी खबर ये है कि टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) चोट की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं. 

नई दिल्ली : एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) की वापसी हुई है. चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा की लीडरशिप में चयन समिति ने आज मुंबई में हुई बैठक में 15 सदस्यीय इंडियन स्क्वॉड का ऐलान किया है. उम्मीद की जा रही थी कि विराट कोहली और केएल राहुल एशिया कप में टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा होंगे, हुआ भी वैसा ही. बड़ी खबर ये है कि टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) चोट की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं.

आपको बता दें कि बीसीसीआई (BCCI) ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) और हर्षल पटेल (Harshal Patel) चोट के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. वे वर्तमान में बेंगलुरु में स्थित एनसीए में में रिहैब कर रहे हैं. तीन खिलाड़ियों श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर को स्टैंडबाय के रूप में नामित किया गया है.

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में विराट कोहली और केएल राहुल की वापसी होने से टीम इंडिया की बल्लेबाजी मजबूत होगी. जिससे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को परेशानियों का सामना नहीं करना होगा. गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) के बाहर होने से टीम इंडिया की गेंदबाजी पर प्रभाव पड़ सकता है. जसप्रीत बुमराह की गैर-मौजूदगी में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को अतिरिक्त जिम्मेदारी लेनी होगी.

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) की शुरूआत 27 अगस्त से होगी जो 11 सितंबर तक चलेगी. एशिया कप 2022 यूएई (UAE) में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा लेंगी. एशिया कप 2022 में श्रीलंका, भारत (India), पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम तय हो गई हैं. जबकि 6ठीं और आखिरी टीम के नाम का ऐलान क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के बाद होगा.

भारतीय टीम एशिया कप 2022 (Indian Team Asia Cup 2022): रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे